Delhi Power Cut: दिल्ली के दर्जनों इलाकों में बिजली कटौती की सूचना, कंपनी ने जारी की लिस्ट

Delhi Power Cut: दिल्ली में 11 नवंबर को कई इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी। इसके लिए बिजली वितरण कंपनी बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड ने इसकी लिस्ट भी शेयर की है।

Updated On 2025-11-10 19:50:00 IST

दिल्ली में बिजली कटौती।

Delhi Power Cut: दिल्ली की पावर वितरण कंपनी बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड ने जानकारी दी है कि 11 नवंबर को दिल्ली के दर्जनों इलाकों में बिजली कटौती होने वाली है। इसके लिए कंपनी ने लिस्ट भी जारी की है, जिसमें प्रभावित इलाकों का नाम दिया गया है। साथ ही इस लिस्ट में ये भी बताया गया है कि किस इलाके में कितने बजे से कितने बजे तक बिजली कटौती की जाएगी। आइए चेक करें लिस्ट...

  • जीटी रोड के दयानंद हॉस्पिटल-यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज डीजीएन-गुरु तेग बहादुर एन्क्लेव डीजीएन, संसार कंपाउंड-दिलशाद गार्डन इलाकों में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • जीटी रोड के ब्लॉक आर- आदिनाथ भवन-आर ब्लॉक दिलशाद गार्डन इलाकों में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • लक्ष्मी नगर के इंजीनियरिंग एस्टेट-मदर डेयरी-इंद्रप्रस्थ एक्सटेंशन एलएनआर, भठला अपार्टमेंट-मदर डेयरी-इंद्रप्रस्थ एक्सटेंशन एलएनआर, मित्रा अपार्टमेंट-मदर डेयरी-इंद्रप्रस्थ एक्सटेंशन एलएनआर, सारांश अपार्टमेंट-मदर डेयरी-इंद्रप्रस्थ एक्सटेंशन एलएनआर, शुभम अपार्टमेंट-मदर डेयरी-इंद्रप्रस्थ एक्सटेंशन एलएनआर, पैराडाइज अपार्टमेंट-मदर डेयरी-इंद्रप्रस्थ एक्सटेंशन एलएनआर, परिवार अपार्टमेंट-मदर डेयरी-इंद्रप्रस्थ एक्सटेंशन एलएनआर, भारत अपार्टमेंट-मदर डेयरी-इंद्रप्रस्थ एक्सटेंशन एलएनआर, ब्रदर अपार्टमेंट-मदर डेयरी-इंद्रप्रस्थ विस्तार एलएनआर, पंचमहल अपार्टमेंट-मदर डेयरी-इंद्रप्रस्थ एक्सटेंशन एलएनआर, मंडावली फाजलपुर ब्लॉक बी-जोशी कॉलोनी-इंद्रप्रस्थ एक्सटेंशन इलाकों में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • लक्ष्मी नगर के ब्लॉक जी-प्रीत विहार-शकरपुर, ब्लॉक एफ-प्रीत विहार-शकरपुर इलाकों में सुबह 11.11 बजे से दोपहर 2.11 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • लक्ष्मी नगर के ब्लॉक एच-गाजीपुर गांव,डी.एस.आई.डी.सी.-गाजीपुर गांव,ब्लॉक बी-गाजीपुर गांव में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • करावल नगर के रमाबाई मोहल्ला-गोकुलपुरी, जगदंबा कॉलोनी-गोकुलपुरी, ब्लॉक पी-शिव विहार इलाकों में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • करावल नगर के जवाहर नगर इंडस्ट्रियल एरिया, गली नंबर 5 के इलाकों में बिजली कटौती किए जाने की सूचना है। ये कटौती सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक 3 घंटे के लिए की जाएगी।
  • यमुना विहार के घोंडा पट्टी चौहान,ब्लॉक V-घोंडा पट्टी चौहान इलाकों में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • चांदनी चौक के फतेहपुरी मस्जिद इलाके में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • शंकर रोड के ब्लॉक बी4-पुराना राजेंद्र नगर, ब्लॉक 9-पुराना राजेंद्र नगर, ब्लॉक 8ए-पुराना राजेंद्र नगर, ब्लॉक 4सी-पुराना राजेंद्र नगर, ब्लॉक 4डी-पुराना राजेंद्र नगर, ब्लॉक 4ए-पुराना राजेंद्र नगर, ब्लॉक 4-पुराना राजेंद्र नगर, ब्लॉक 54-ओल्ड राजेंद्र नगर इलाकों में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • मयूर विहार के ब्लॉक 21-कल्याण पुरी-मयूर विहार, अंबेडकर कैंप-कल्याण पुरी-मयूर विहार, कल्याण वास-कल्याण पुरी-मयूर विहार, ब्लॉक 17-कल्याण पुरी-मयूर विहार, ब्लॉक 16-कल्याण पुरी-मयूर विहार, ब्लॉक 12-कल्याण पुरी-मयूर विहार, ब्लॉक 14-कल्याण पुरी-मयूर विहार, कल्याण पुरी-मयूर विहार इलाकों में सुबह 10.20 बजे से दोपहर 1.20 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • कड़कड़डूमा के ब्लॉक बी-योजना विहार-विवेक विहार, ब्लॉक_सी-सविता विहार-विवेक विहार में सुबह 10.15 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • पटेल नगर के ब्लॉक टी-बलजीत नगर, ब्लॉक 30-वेस्ट पटेल नगर इलाकों में सुबह 10.15 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • नंद नगरी के ब्लॉक ए-चंद्र लोक,ब्लॉक बी-चंद्र लोक,ब्लॉक एम-दुर्गा पुरी,ब्लॉक बी-दुर्गा पुरी इलाकों में सुबह 10.15 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • जीटी रोड के सुभाष पार्क-गोरख पार्क-सीलमपुर, न्यू जाफराबाद-गोरख पार्क-सीलमपुर, गोरख पार्क पश्चिम-सीलमपुर इलाकों में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • यमुना विहार के ब्लॉक सी-राजीव नगर-मंडोली,ब्लॉक ए-बैंक कॉलोनी-मंडोली,सबोली गांव-मंडोली,गांव सबोली-सबोली कॉलोनी-मंडोली,ब्लॉक सी-ईस्ट गोकुल पुर,ब्लॉक ई-ई-ब्लॉक ईस्ट गोकुल पुर,ब्लॉक बी-न्यू सीलमपुरी फेज II,ब्लॉक ई-न्यू सीलमपुरी फेज II,ब्लॉक एफ-एलआईजी/एमआईजी आरईएस/नॉन कॉम एरिया-न्यू सीलमपुरी फेज II,ब्लॉक डी-एलआईजी/एमआईजी आरईएस/नॉन कॉम एरिया-न्यू सीलमपुरी फेज II,तुकमीरपुर-एक्सटेंशन-सोनिया विहार,ए ब्लॉक-दयालपुर-सोनिया विहार इलाकों में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • दरियागंज के रेलवे कॉलोनी-कॉनॉट प्लेस डीआरजी इलाकों में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • पहाड़गंज के सदर बाजार बी जी रोड, वेस्ट एंड सिनेमा:आईडी इलाकों में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • कृष्णा नगर के ब्लॉक बी-कृष्णा नगर ब्लॉक बी,ब्लॉक के-कृष्णा नगर,ब्लॉक डी-घोंडाली-कृष्णा नगर,ब्लॉक बी-घोंडाली-कृष्णा नगर,ब्लॉक बी-ब्लॉक के-कृष्णा नगर इलाकों में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
Tags:    

Similar News