Delhi Power Cut: दिल्ली के कई इलाकों में 27 सितंबर को गुल रहेगी बत्ती, देखें पावर कट का शेड्यूल
Delhi Power Cut: 27 सितंबर को दिल्ली के कई इलाकों में पावर कट रहेगा। इस दिन करीब 4 से 6 घंटे तक लोगों के घरों में अंधेरा रहेगा। देखें पूरे इलाकों की लिस्ट...
दिल्ली के कई इलाकों में 27 सितंबर को रहेगी बिजली कटौती।
Delhi Power Outage: दिल्ली के कई इलाकों में 27 सितंबर यानी शनिवार को बिजली कटौती की जाएगी। बिजली कंपनियों की ओर से पावर कट का शेड्यूल जारी किया गया है। इसके मुताबिक, दिल्ली के बवाना, मोती नगर, नरेला, रोहिणी समेत कई इलाकों में पावर कट रहेगा। इन इलाकों में शनिवार को घंटों तक बिजली गुल रहेगी। दिल्ली में पावर सप्लाई करने वाली मुख्य कंपनियां टाटा पावर और बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड ने बिजली कटौती वाले इलाकों की लिस्ट जारी की है। नीचे देखें किन इलाकों में पावर कट रहेगा...
27 सितंबर को पावर कट की लिस्ट
टाटा पावर के अनुसार, 27 सितंबर को 5 से ज्यादा इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी। इन इलाकों में 2 से 6 घंटे तक पावर कट रहेगा।
- बवाना के जे ब्लॉक सेक्टर-2, ओ ब्लॉक सेक्टर-2 और जी ब्लॉक सेक्टर-5 में 6 घंटो के लिए बिजली कटौती होगी। इन इलाकों में सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 4 बजे तक बिजली नहीं आएगी। बिजली कंपनी ने इसकी प्रिवेंटिव मेंटेनेंस बताई है।
- मोतीनगर के 54,56 रामा रोड के हिस्से में शनिवार को 2 घंटे के लिए बिजली गुल रहेगी। इन जगहों पर सुबह 10:30 से 12:30 बजे तक बिजली नहीं आएगी। यहां पर भी पावर कट की वजह प्रिवेंटिव मेंटेनेंस बताई गई है।
- नरेला के पुराने जी.टी. रोड इलाके में सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी। इस इलाके में भी प्रिवेंटिव मेंटेनेंस के चलते पावर कट रहेगा।
- बवाना के ई, एच ब्लॉक सेक्टर-2 और एच ब्लॉक सेक्टर-5 में 2 घंटे के लिए पावर कट रहेगा। इन इलाकों में सुबह 11:30 से दोपहर 1:30 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।
- मंगोलपुरी के सेक्टर-22 के कुछ हिस्से में 4 घंटे के लिए पावर कट रहेगा। यहां पर सुबह 11:30 से लेकर दोपहर 3:30 बजे तक बत्ती गुल रहेगी।
- रोहिणी के पॉकेट-5 और 6 सेक्टर-24 में 3 घंटे के लिए बिजली नहीं आएगी। इन इलाकों में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक पावर कट रहेगा।
इन सभी इलाकों में पावर कट की वजह प्रिवेंटिव मेंटेनेंस बताई गई गई है।
नंद नगरी के कई इलाकों में भी पावर कट
बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक, 27 सितंबर को नंद नगरी के कई इलाकों में पावर कट रहेगा। इनमें सबोली एक्सटेंशन-मंडोली, सबोली गांव-मंडोली, ब्लॉक डी-गांव सबोली-मंडोली, ब्लॉक ए-गांव सबोली-मंडोली, गांव सबोली-सबोली कॉलोनी-मंडोली, ब्लॉक डी-पूर्व गोकुलपुर शामिल हैं। इन सभी इलाकों में दोपहर 12 बजे से 2:30 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी। कंपनी ने बताया कि यहां पर एक खराब HTAB केबल को बदला जाएगा, जिसकी वजह से पावर कट रहेगा।