Delhi Pollution: प्रदूषण से राहत के लिए 13 जगहों पर लगेंगे वाटर स्प्रे, इन विभागों को दी गईं जिम्मेदारियां
Delhi Pollutions: दिल्ली में प्रदूषण को रोकने के लिए 13 हॉटस्पॉट चुने गए हैं, जहां 2965 इलेक्ट्रिक पोल पर वॉटर मिस्ट स्प्रे लगाए जाएंगे।
दिल्ली में प्रदूषण से राहत के लिए लगाए जाएंगे वॉटर मिस्ट स्प्रे।
Delhi Pollutions: दिल्ली में प्रदूषण का स्तर खराब होता जा रहा है। प्रदूषण से निपटने के लिए ग्रैप-2 लागू किया जा चुका है। साथ ही वाटर स्प्रे कराया जा रहा है। इसके अलावा भी प्रदूषण से निपटने के कई उपाय किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में क्लाउड सीडिंग का ट्रायल भी किया गया, जो असफल रहा। वहीं अब सरकार सड़कों पर लगे इलेक्ट्रिक पोल में वॉटर मिस्ट स्प्रे लगाएगी। इसके लिए सरकार ने 13 हॉट स्पॉट चुने हैं, जिनके आस-पास सड़क और पोल भी चिन्हित कर लिए हैं। पर्यावरण विभाग ने वॉटर मिस्ट स्प्रे लगाने के लिए 24 करोड़ के बजट की मंजूरी दे दी है।
2965 इलेक्ट्रिक पोल पर लगाए जाएंगे वॉटर मिस्ट स्प्रे
प्रदूषण कम करने के लिए सभी 13 हॉट स्पॉट के आस-पास पड़ने वाली सड़कें चुनी गई हैं। इन सड़कों की लंबाई 80 किलोमीटर से ज्यादा है। उन पर लगे 2965 इलेक्ट्रिक पोल पर यह वॉटर मिस्ट स्प्रे लगाए जाएंगे। चिह्नित जगहों पर मिस्ट स्प्रे से पानी का छिड़काव करके प्रदूषण को कम किया जा सकेगा। अशोक विहार फेज-3 में DMRC को वॉटर मिस्ट स्प्रे लगाने की जिम्मेदारी दी गई है। ये सभी वॉटर मिस्ट स्प्रे तत्काल प्रदूषण से राहत देते हैं। अधिकारियों की तरफ से कहा जा रहा है कि इसमें पानी की खपत बेहद कम है। इसके लिए पानी की एक पाइपलाइन बिछाई जाएगी। इससे प्रदूषण से पाहत पाई जा सकती है।