Delhi AQI Today: दिल्ली की हवा में सांस लेना भारी...400 पार पहुंचा AQI, देखें कहां-क्या हाल?
Delhi AQI Today: दिल्ली में अब सर्दी के साथ ही प्रदूषण का स्तर भी बिगड़ना शुरू हो गया है। रविवार को दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार रहा। देखें कहां पर कितना एक्यूआई...
दिल्ली में हवा की गुणवत्ता 'खराब'।
Delhi AQI Today: राजधानी दिल्ली में अब सर्दी का मौसम शुरू हो रहा है। इसी के साथ ही प्रदूषण का स्तर भी बढ़ता दिखाई दे रहा है। बीते दिनों में हवा की गुणवत्ता में मामूली सुधार के बाद फिर से एयर क्वालिटी 'बेहद खराब' हो गई है। दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी एक्यूआई 400 के पार दर्ज किया गया। रविवार को आनंद विहार इलाके में एक्यूआई 430 दर्ज किया गया।
वहीं, वजीरपुर इलाके में 406 एक्यूआई रहा। इससे लोगों की सांसों पर भी संकट बन आया है। दिल्ली में ज्यादा एक्यूआई वाले इलाकों में रह रहे लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इनमें गले में खराश और खांसी से लेकर आंखों में जलन, सिरदर्द और नींद से जुड़ी समस्याएं शामिल हैं।
दिल्ली में कहां-कितना एक्यूआई?
रविवार सुबह भी दिल्ली के कई इलाकों में धुंध देखने को मिली। सुबह 6 बजे दिल्ली का ओवरऑल एक्यूआई 320 दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, रविवार सुबह 8 बजे आनंद विहार में सबसे ज्यादा एक्यूआई 430 रहा, जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है।
इसके अलावा सुबह 8 बजे वजीरपुर में एक्यूआई लेवल 403, विवेक विहार में 371, जहांगीरपुरी में 370, चांदनी चौक में 376, रोहिणी में 362, बुराड़ी में 344, नरेला में 338, सोनिया विहार में 330, ओखला में 324, आरके पुरम में 324, लोधी रोड पर 290 दर्ज किया गया। वहीं, इंडिया गेट और आसपास के इलाकों में एक्यूआई 325 दर्ज किया गया, जो बहुत खराब कैटेगरी में आता है।
इन इलाकों में सबसे कम एक्यूआई
सीपीसीबी के अनुसार, रविवार को दिल्ली के आनंद विहार और वजीरपुर में एक्यूआई 400 के पार रहा। इसके अलावा अन्य कई इलाकों में हवा बेहद खराब कैटेगरी में दर्ज की गई। वहीं, दिल्ली के नजफगढ़ में सबसे कम एक्यूआई दर्ज किया गया। रविवार सुबह यहां पर एक्यूआई 164 दर्ज हुआ, जबकि अरबिंदो मार्ग 176 एक्यूआई के साथ दूसरे स्थान पर रहा।
सीपीसीबी के अनुसार, 0-50 के एक्यूआई को 'अच्छा' माना जाता है। इसके अलावा 51-100 के बीच एक्यूआई 'संतोषजनक', 101-200 के बीच एक्यूआई को 'मध्यम', 201-300 के बीच 'खराब', 301-400 के बीच एक्यूआई को 'बहुत खराब' और 401-500 के बीच एक्यूआई को 'गंभीर' माना जाता है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।