Delhi Air Pollution: दिल्ली-NCR में AQI 300 के पार पहुंचा...लेकिन तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस पर आया
Delhi Air Pollution: दिल्ली में AQI 300 के पार पहुंच गया है, जिसे बेहद खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया है। वहीं तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
दिल्ली की हवा बेहद खराब श्रेणी में पहुंची।
Delhi Air Pollution: दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है। बीते दिन यानी रविवार को प्रदूषण में थोड़ी राहत देखने को मिली, लेकिन आज सोमवार को दिल्ली की एयर क्वालिटी फिर से "बेहद खराब" श्रेणी में पहुंच गई है। राजधानी में बीते दिन AQI 269 दर्ज किया गया, जबकि आज यानी सोमवार को सुबह शहर में जहरीली धुंध छा गई और AQI 300 के पार पहुंच गया है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 325 दर्ज किया गया, जबकि आईटीओ में भी यह स्तर 325 रहा, जो "बेहद खराब" वायु गुणवत्ता दर्शाता है। इंडिया गेट और कर्तव्य पथ के आसपास के इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 267 दर्ज किया गया है, जिसे "खराब श्रेणी" में रखा गया है। CPCB के मुताबिक 0-50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51-100 को ‘संतोषजनक’, 101-200 को ‘मध्यम’, 201-300 को ‘खराब’, 301-400 को ‘बहुत खराब’ और 401-500 को ‘गंभीर’ माना जाता है।
कहां कितना दर्ज हुआ AQI
सोमवार सुबह 8 बजे समीर ऐप पर मिली रीडिंग के मुताबिक, नेहरू नगर स्टेशन के मॉनिटरिंग स्टेशन का AQI सबसे खराब - 354 - था, जबकि NSIT द्वारका स्टेशन का AQI सबसे अच्छा - 202 था। नेहरू नगर के साथ, रोहिणी (343), बवाना (339), आरके पुरम (338), मुंडका (330), पंजाबी बाग (329), आनंद विहार (327), वज़ीरपुर (325), शादीपुर (324) और जहांगीरपुरी (321) के मॉनिटरिंग स्टेशन सबसे खराब AQI वाले 10 में शामिल हैं।
किस इलाके में कितना तापमान ?
आज इस साल का आखिरी महीना दिसंबर शुरू हो गया है। दिसंबर के पहले दिन हल्की ठंड महसूस की गई है। संभावना है कि आज रात तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। हालांकि दिन में तापमान 21 से 23 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। दिल्ली में सबसे कम तापमान सफदरजंग और उसके आस-पास के इलाकों में 5.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो नॉर्मल से 4.6 डिग्री कम है और इस सीज़न का सबसे कम मिनिमम टेम्परेचर और कम से कम 2022 के बाद नवंबर की सबसे कम रीडिंग है।
इसके अलावा पालम में 7.6 डिग्री सेल्सियस, लोधी रोड में 5.8 डिग्री सेल्सियस, रिज इलाके में 7.5 डिग्री सेल्सियस और आयानगर में 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे पहले, दिल्ली में बुधवार, 26 नवंबर को 3 साल में सबसे कम टेम्परेचर रिकॉर्ड किया गया था, जिसमें मिनिमम टेम्परेचर 8 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया था, जो नॉर्मल से तीन डिग्री कम था और 2022 के बाद नवंबर की सबसे कम रीडिंग थी।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।