Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण से राहत नहीं...अस्पतालों में बढ़े मरीज, देखें AQI लेवल

Delhi Pollution: दिल्ली में बुधवार को एक्यूआई में मामूली सुधार के बाद फिर से हालात बिगड़ने लगे हैं। गुरुवार को दोबारा दिल्ली में एक्यूआई 300 के करीब पहुंच गया। देखें अपडेट...

Updated On 2025-11-06 15:42:00 IST

दिल्ली में प्रदूषण से अस्पतालों में बढ़े मरीज।

Delhi Pollution: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण से राहत नहीं मिल रही है। शहर के अस्पतालों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिसमें ज्यादातर लोग प्रदूषण से प्रभावित हैं। गुरुवार को भी राजधानी में धुंध की परत छाई रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, गुरुवार सुबह दिल्ली का ओवरऑल एक्यूआई 271 दर्ज किया गया। यह खराब एयर क्वालिटी की कैटेगरी में आता है।

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में दिल्ली में वायु गुणवत्ता बेहद खराब हो सकती है। राष्ट्रीय राजधानी में 5 नवंबर को शाम 4 बजे एक्यूआई 202 दर्ज हुआ था। इससे पता चलता है कि वायु गुणवत्ता खराब हो रही है। देखें दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में कितना एक्यूआई लेवल दर्ज हुआ।

प्रदूषण की वजह से सांस के मरीजों में 22-25% की वृद्धि

दिल्ली में लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण बीमारियों में वृद्धि होने के मामले में पीजीआईएमईआर के मेडिसिन के प्रोफेसर डॉ. पुलिन गुप्ता ने कहा, 'प्रदूषण के कारण, ओपीडी में ब्रोंकाइटिस, अस्थमा के तीव्र दौरे जैसी सांस की बीमारियों के मरीजों की बाढ़ आ गई है। ईएनटी ओपीडी में साइनोसाइटिस, बहती नाक और नाक से खून आने की समस्या लेकर मरीज आ रहे हैं। डर्मेटाइटिस के मरीजों की संख्या में भी वृद्धि हुई है... अधिकतर मरीज आंखों में ड्रायनेस, आंखों से पानी आने, आंखों के लाल होने और दृष्टि में कमी की शिकायत कर रहे हैं। श्वसन क्लीनिक में, प्रदूषण से संबंधित सभी बीमारियों के मरीजों की संख्या लगभग 22-25% अधिक है... जिन लोगों को ब्रोन्कियल अस्थमा, ब्रोंकाइटिस है और जो पुराने धूम्रपान करने वाले हैं, बुजुर्ग लोग जिन्हें टीबी है, उनमें प्रदूषण के कारण गंभीर बीमारी होने की संभावना बढ़ गई है...'

इन इलाकों में एयर क्वालिटी खराब

दिल्ली के कई इलाकों में गुरुवार को खराब एयर क्वालिटी दर्ज की गई। सीपीसीबी के अनुसार, द्वारका सेक्टर-8 में एक्यूआई 296, बुराड़ी क्रॉसिंग पर 280 दर्ज किया गया। इसके अलावा दिल्ली के आईटीओ में वायु गुणवत्ता काफी बिगड़ गई। यहां पर गुरुवार सुबह एक्यूआई 295 दर्ज हुआ। इससे पहले बुधवार को आईटीओ में एक्यूआई 274 दर्ज किया गया था।

सीपीसीबी के अनुसार, गुरुवार सुबह जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में एक्यूआई 258, ओखला फेज-2 में 255, सीआरआरआई मथुरा रोड पर 268 और रोहिणी में 296 दर्ज किया गया। वहीं, दिल्ली के कर्तव्य पथ हवा में धुंध की परत दिखाई दी। यहां पर एक्यूआई 230 दर्ज किया गया।

नरेला में 300 पार एक्यूआई

दिल्ली के कुछ इलाकों में एक्यूआई 300 के पार भी दर्ज किया गया। नरेला में एक्यूआई 302 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब कैटेगरी में आता है। इसके अलावा बवाना में एक्यूआई 337 तक पहुंच गया। वहीं, दिलशाद गार्डन में एक्यूआई 183 दर्ज किया गया, जो मध्यम कैटेगरी में आता है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News