Delhi AQI Today: दिल्ली की हवा 'बेहद खराब', कई इलाकों में AQI 300 पार

Delhi Pollution: दिल्ली के कई इलाकों में बुधवार को एक्यूआई 300 के पार दर्ज किया गया। राजधानी में क्लाउड सीडिंग कराने के बाद हवा के स्तर में कोई सुधार नहीं हुआ है।

Updated On 2025-10-29 11:37:00 IST

दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई 300 के पार।।

Delhi AQI Today: दिल्ली में हवा की गुणवत्ता अभी भी बेहद खराब स्थिति में है। बुधवार को दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी एक्यूआई बेहद खराब और खराब कैटेगरी में रहा। राजधानी में पहले से ही ग्रेडेड एक्शन रिस्पॉन्स प्लान का स्टेज-2 लागू है। इसके बावजूद प्रदूषण में ज्यादा सुधार नहीं हुआ है। सरकार प्रदूषण रोकने के लिए कई कदम उठा रही है। दिल्ली के बाहर रजिस्टर्ड नॉन बीएस-6 गाड़ियों की एंट्री पर भी एक नवंबर से रोक लगा दी जाएगी।

दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई 300 के पार बना हुआ है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, बुधवार सुबह 7 बजे बवाना इलाके में एक्यूआई 322 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब कैटेगरी में आता है। इसके अलावा अशोक विहार में एक्यूआई 302, आनंद विहार में 307, आईटीओ में 306 दर्ज किया गया।

कहां पर कितना एक्यूआई?

सीपीसीबी के अनुसार, 29 अक्टूबर सुबह दिल्ली के आरके पुरम इलाके में एक्यूआई 308 दर्ज किया गया। इसके अलावा द्वारका सेक्टर-8 में 298, नेहरू नगर में 294, अक्षरधाम के आसपास 307, लोधी रोड पर 226 दर्ज किया गया। वहीं, इंडिया गेट के आसपास एक्यूआई 282 रहा, जो खराब कैटेगरी में आता है। शहर में प्रदूषण के खराब स्तर की वजह से लोगों को स्वास्थ्य से जुड़ी काफी परेशानी हो रही है।

सीपीसीबी के मुताबिक, 0-50 एक्यूआई को अच्छा, 51-100 को संतोषजनक, 101-200 को मध्यम, 201-300 को खराब, 301-400 को बहुत खराब और 401-500 को गंभीर माना जाता है।

क्लाउड सीडिंग के बाद नहीं हुई बारिश?

दिल्ली सरकार ने 53 सालों के बाद राजधानी में कृत्रिम बारिश कराने की तैयारी की थी। मंगलवार को दिल्ली के बाहरी इलाकों में क्लाउड सीडिंग कराई गई। हालांकि इसके बावजूद कहीं पर भी बारिश रिकॉर्ड नहीं की गई। मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को बादलों में सिर्फ 15 फीसदी नमी रही, जबकि क्लाउड सीडिंग के लिए 50 फीसदी नमी होनी चाहिए। दिल्ली सरकार का कहना है कि कृत्रिम बारिश की प्रक्रिया को ज्यादा बेहतर करने के लिए और भी ट्रायल किए जाएंगे।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News