Delhi Pollution: दिल्ली की एयर क्वालिटी बिगड़ी...कई इलाकों में 450+ AQI, ग्रैप-3 लागू

Delhi Pollution: दिल्ली में मंगलवार को एक्यूआई 417 दर्ज किया गया। शहर के कई इलाकों में एक्यूआई 450 को पार कर गया है। देखें कहां-कितना एक्यूआई...

Updated On 2025-11-11 11:04:00 IST

दिल्ली प्रदूषण।

Delhi Pollution: राजधानी दिल्ली में लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी गंभीर कैटेगरी में पहुंच गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, मंगलवार सुबह 7 बजे दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई 400 से ज्यादा दर्ज किया गया। दिल्ली का औसत एक्यूआई 421 दर्ज किया गया।

शहर के अलग-अलग इलाकों में प्रदूषण का स्तर चिंताजनक स्थिति में पहुंच गया है। राजधानी के कई इलाकों में लोग आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायक कर रहे हैं। सीपीसीबी के अनुसार, दिल्ली के बवाना में एक्यूआई 420 दर्ज किया गया। देखें अन्य इलाकों में क्या हाल...

इन इलाकों में 400 के पार एक्यूआई

मंगलवार सुबह 7 बजे दिल्ली के बहुत से इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार दर्ज किया गया। सीपीसीबी के अनुसार, मंगलवा को बवाना में सबसे ज्यादा एक्यूआई 462 दर्ज किया गया। इसके अलावा वजीरपुर में 460, मुंडका में 450, पंजाबी बाग में 451, रोहिणी में 451, जहांगीरपुरी में 448, नेहरू नगर में 448, मथुरा रोड पर 447, द्वारका सेक्टर-8 में 445 और आनंद विहार में 442 दर्ज किया गया। ये सभी गंभीर कैटेगरी में आते हैं।

दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप-3 लागू

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप-3 लागू कर दिया है। सीएक्यूएम ने कहा कि वायु गुणवत्ता के मौजूदा रुझान को ध्यान में रखते हुए, उप-समिति ने आज पूरे एनसीआर में मौजूदा ग्रेडेड एक्शन रिस्पॉन्स प्लान फेज-III लागू करने का फैसला लिया गया है।

इन इलाकों में 300 के पार

इसके अलावा शादीपुर में एक्यूआई 388, डीटीयू में 371, दिलशाद गार्डन में 293, लोधी रोड पर 288 और एनएसआईटी द्वारका में 228 सहित कई अन्य स्टेशनों पर एयर क्वालिटी बहूत खराब कैटेगरी में दर्ज किया गया। सीपीसीबी के अनुसार, 0-50 एक्यूआई को अच्छा, 51-100 के बीच संतोषजनक, 101-200 मध्यम, 201-300 को खराब, 301-400 को बहुत खराब और 401-500 के बीच गंभीर एयर क्वालिटी माना जाता है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News