Delhi Pollution: दिल्ली में सांस लेना '15 सिगरेट' पीने जैसा... देखें कहां-कितना AQI?

Delhi Pollution: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण सांस लेना मुश्किल होता जा रहा है। मौजूदा समय में दिल्ली के अंदर सांस लेना मतलब 15 सिगरेट पीने जैसा हो गया है। देखें आज का एक्यूआई लेवल...

Updated On 2025-11-12 12:50:00 IST

दिल्ली में हवा की गुणवत्ता 'गंभीर'।

Delhi Pollution: राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए पूरे दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड एक्शन रिस्पॉन्स प्लान (ग्रैप) का स्टेज-3 लागू कर दिया गया है। बुधवार को लगातार दूसरे दिन दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 से ज्यादा यानी गंभीर कैटेगरी में रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, बुधवार सुबह 8 बजे दिल्ली का ओवरऑल एक्यूआई 413 दर्ज किया गया। हालांकि कई निजी वेदर कंपनियों ने AQI 700 के पार बताया है।

इसके अलावा कई इलाकों में एक्यूआई 450 के पार दर्ज किया गया। सीपीसीबी के अनुसार, शहर के कई इलाकों में वायु प्रदूषण का स्तर खतरनाक लेवल तक पहुंच चुका है। इसके चलते ग्रैप-3 लागू किया गया है। इसके तहत दिल्ली में कक्षा 5 तक के स्कूलों को हाइब्रिड मोड में क्लासेज चलाने का निर्देश दिया गया है।

देखें कहां-कितना AQI?

सीपीसीबी के अनुसार, दिल्ली के वजीरपुर में सबसे ज्यादा एक्यूआई 459 दर्ज किया गया। वहीं, सबसे कम 215 एक्यूआई एनएसआईटी द्वारका में दर्ज हुआ, जो खराब एयर क्वालिटी की कैटेगरी में आता है। सीपीसीबी के अनुसार, बुधवार सुबह अलीपुर में एक्यूआई 431, अशोक विहार में 439, आनंद विहार में 438, बवाना में 451, बुराड़ी क्रॉसिंग 439, सीआरआरआई मथुरा रोड 428, चांदनी चौक 449, कर्तव्य पथ पर 408, आया नगर में 405, डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में 429, द्वारका सेक्टर-8 में 422 और आईटीओ में 433 दर्ज किया गया। है।

इसके अलावा जहांगीरपुरी में एक्यूआई 446, नरेला 437, मुंडका में 442, नेहरू नगर में 440, पंजाबी बाग में 437, जेएलएन स्टेडियम में 422, ओखला फेज-2 में 418, रोहिणी 442, पटपड़गंज में 436, सिरीफोर्ट में 403, सोनिया विहार में 434 और आरके पुरम में 432 दर्ज किया गया।

दिल्ली में ग्रैप-3 लागू

इस समय दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप-3 लागू किया गया है। इसके तहत कई पांबदियां लगाई हैं। इनमें पुराने डीजल वाहनों पर, इंटरस्टेट डीजल बसों पर रोक, ध्वस्तीकरण के कामों पर रोक समेत अन्य कई पाबंदियां शामिल हैं। इसके अलावा सभी स्कूलों को कक्षा 5 तक के बच्चों की क्लासेज हाइब्रिड मोड में चलाई जाती है।

सीपीसीबी के अनुसार, 0-50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51-100 के बीच को संतोषजनक, 101-200 को मध्यम, 201-300 को खराब, 301-400 को बहुत खराब और 401-500 को गंभीर कैटेगरी में माना जाता है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News