Delhi Pollution: दिल्ली की दमघोंटू हवा...कई इलाकों में सांस लेना मुश्किल, देखें AQI
Delhi Pollution: दिल्ली में सोमवार को एक्यूआई में थोड़ा सुधार देखने को मिला। सीपीसीबी के अनुसार, सोमवार सुबह दिल्ली का औसत एक्यूआई 316 दर्ज हुआ। देखें अन्य इलाकों में कितना एक्यूआई दर्ज हुआ।
दिल्ली में प्रदूषण से सांस लेना मुश्किल।
Delhi Pollution: राजधानी दिल्ली इन दिनों प्रदूषण की मार झेल रही है। शहर के कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब हो गई है, जिससे लोगों को सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है। सोमवार को भी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी एक्यूआई 'बेहद खराब' कैटेगरी में दर्ज किया गया। हवा को साफ रखने के लिए लगातार जगह-जगह पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, सोमवार को दिल्ली का औसत एक्यूआई 316 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है। इससे पहले रविवार को राजधानी का एक्यूआई 366 दर्ज किया गया था यानी कि आज एयर क्वालिटी में मामूली सा सुधार हुआ है। सोमवार सुबह के समय शहर के कई इलाके धुंध की चादर में लिपटे दिखाई दिए। कुछ इलाकों में अभी भी धुंध की परत छाई हुई है। देखें अन्य इलाकों में क्या हाल...
अन्य इलाकों में कितना एक्यूआई
सीपीसीबी के अनुसार, सोमवार को दिल्ली के अक्षरधाम में एक्यूआई 347 दर्ज किया गया। इसके अलावा एम्स और सफदरजंग अस्पताल के आसपास के क्षेत्रों में एक्यूआई 215 दर्ज हुआ, जो खराब कैटेगरी में आता है। वहीं, इंडिया गेट के आसपास एक्यूआई 301 दर्ज हुआ। सोमवार सुबह दिल्ली के लोधी रोड का एक्यूआई 312 पर आ गया, जो रविवार को 264 दर्ज हुआ था। आईटीओ और आसपास के इलाकों में एक्यूआई 312 से गिरकर 160 पर पहुंच गया। वहीं, आनंद विहार में सोमवार को धुंध की एक परत दिखाई दी। यहां पर एक्यूआई 371 दर्ज किया गया।
कर्तव्य पथ पर पानी का छिड़काव
कर्तव्य पथ पर प्रदूषण को कम करने के लिए ट्रक के माध्यम से पानी का छिड़काव हो रहा है। ट्रक में पानी छिड़काव के यंत्र लगाए गए हैं। इंडिया गेट के आसपास लगातार पानी का छिड़काव किया जा रहा है। इसके अलावा लोधी रोड पर भी ट्रक से पानी का छिड़काव किया जा रहा है।
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए भारत घूमने आए एक विदेशी नागरिक शेन ने कहा कि हालात बहुत बुरे हैं। शेन ने कहा कि वे आगरा से बस से आए थे और जैसे-जैसे दिल्ली के करीब पहुंचते गए, धुंध उतनी ही घनी होती गई। उन्होंने कहा कि साफ तौर पर फर्क देखा जा सकता है। शेन ने कहा, 'जैसे-जैसे मैं दिल्ली के करीब पहुंचता गया, स्थिति इतनी बदतर होती गई कि अब मैं मुश्किल से सूरज देख पा रहा था।'
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।