Delhi Pollution: दिल्ली की दमघोंटू हवा... कई इलाकों में AQI बेहद खराब, विंटर एक्शन प्लान लागू
Delhi Pollution: फेस्टिव सीजन से पहले दिल्ली की हवा दमघोंटू हो रही है। राजधानी के कई इलाकों में एक्यूआई बेहद खराब स्थिति में पहुंच गया है। देखें 17 अक्टूबर के हालात...
दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई 300 के पार।।
Delhi Pollution: दिवाली से पहले ही राजधानी दिल्ली में हवा जहरीली होती जा रही है। शहर में वायु प्रदूषण से स्थिति बिगड़ रही है। दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई 300 के पार पहुंच गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने शुक्रवार (17 अक्टूबर) की सुबह दिल्ली के अक्षरधाम के आसपास एक्यूआई 369 दर्ज किया, जो बहुत खराब कैटेगरी में आता है।
वहीं, इंडिया गेट पर शुक्रवार सुबह एक्यूआई 220 दर्ज किया गया। यह भी खराब कैटेगरी में आता है। सीपीसीबी के अनुसार, 17 अक्टूबर को सुबह 5:30 बजे दिल्ली का एक्यूआई 242 तक पहुंच गया, जो 'खराब' एयर क्वालिटी कैटेगरी में आता है। वहीं, इस दौरान तापमान 18.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
आनंद विहार में सबसे ज्यादा एक्यूआई
शुक्रवार सुबह दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी बहुत खराब कैटेगरी में दर्ज की गई। आनंद विहार में सबसे ज्यादा एक्यूआई 370 दर्ज हुआ। इसके अलावा वजीरपुर में 329, द्वारका में 319, बवाना में AQI 310, मुंडका में AQI 285, अलीपुर में AQI 281 और जहांगीरपुरी में 324 एक्यूआई दर्ज किया गया।
सीपीसीबी के अनुसार, 0 से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा माना जाता है। इसी तरह 51-100 के बीच एक्यूआई संतोषजनक, 101-200 के बीच मध्यम प्रदूषित, 201-300 के बीच खराब, 301-400 के बीच बहुत खराब और 401-500 के बीच एक्यूआई बेहद गंभीर कैटेगरी में आता है। शहर में जितना ज्यादा एक्यूआई होगा, वहां पर सांस लेना सेहत के लिए उतना ही खतरनाक होगा।
दिल्ली में विंटर एक्शन प्लान लागू
दिल्ली सरकार ने 2025-26 के लिए विंटर एक्शन प्लान को लागू कर दिया है। यह योजना अक्टूबर से फरवरी के बीच होने वाले प्रदूषण की रोकथाम के लिए बनाई गई है। विंटर एक्शन प्लान में 7 प्रमुख थीम और 25 एक्शन पॉइंट शामिल किए गए हैं। इनमें वाहन उत्सर्जन, धूल और निर्माण प्रबंधन, उद्योग व ऊर्जा क्षेत्र, कचरा व खुले में आगजनी, नागरिक भागीदारी व निगरानी और ग्रीन इनोवेशन शामिल है। राजधानी दिल्ली की 30 से ज्यादा एजेंसियां मिलकर इस एक्शन प्लान को लागू करेंगी।
सरकार ने की तैयारी
राजधानी में वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने 86 मैकेनिकल रोड स्वीपर, 300 स्प्रिंकलर और 362 एंटी-स्मॉग गन पहले से ही तैनात किए हैं। इसके अलावा 70 नए स्वीपिंग मशीन लाने की तैयारी की गई है। जानकारी के मुताबिक, 578 टीमें सड़कों पर धुआं, पीयूसी और इंजन चालू रखे जाने के उल्लंघन पर निगरानी कर रही हैं।
वहीं, 953 पीयूसी केंद्र को ट्रांसपोर्ट विभाग के डैशबोर्ड से लाइव जोड़ा गया है। सरकार के नियमों के अनुसार, 500 स्क्वायर मीटर से बड़े हर निर्माण प्रोजेक्ट के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है। इसके अलावा 3,000 स्क्वायर मीटर से बड़े प्रोजेक्ट के लिए एंटी-स्मॉग गन लगाना जरूरी है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।