New Year 2026: दिल्ली में न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर एडवाइजरी जारी, इंडिया गेट-कनॉट प्लेस जाने से पहले पढ़ें नियम
Delhi New Year Traffic Advisory: नए साल के जश्न पर सड़कों पर भारी भीड़ को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।
नए साल के लिए दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी।
Delhi New Year Traffic Advisory: दिल्ली में नए साल के जश्न को लेकर धूम मची हुई है। ऐसे में राजधानी सड़कों पर भारी भीड़ देखने को मिल सकती है। ऐसे में दिल्ली पुलिस ने 31 दिसंबर 2025 के लिए यातायात व्यवस्था को लागू किया है। पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि कल 31 दिसंबर शाम 7 बजे से कनॉट प्लेस और इंडिया गेट की तरफ जाने वाली गाड़ियों की एंट्री पर रोक रहेगी। यह प्रतिबंध न्यू ईयर सेलिब्रेशन खत्म होने तक लागू रहेंगे। ट्रैफिक पुलिस ने स्पष्ट करते हुए कहा है कि प्राइवेट और सरकारी, दोनों तरह की गाड़ियों पर यह नियम लागू रहेंगे। लोगों से अपील की गई है कि वो यात्रा पर जाने से पहले योजना बना लें।
कल शाम 7 बजे के बाद इन चौराहों से आगे कोई भी गाड़ी कनॉट प्लेस की ओर नहीं जा सकेगी:-
- मंडी हाउस गोलचक्कर
- बंगाली मार्केट गोलचक्कर
- रंजीत सिंह फ्लाईओवर का उत्तरी किनारा
- मिंटो रोड – DDU मार्ग क्रॉसिंग
- मुंजे चौक के पास चेम्सफोर्ड रोड
- R.K. आश्रम मार्ग – चित्रगुप्त मार्ग क्रॉसिंग
- गोल मार्केट गोलचक्कर
- G.P.O.नई दिल्ली गोलचक्कर
- पटेल चौक
- कस्तूरबा गांधी रोड – फिरोजशाह रोड क्रॉसिंग
- जय सिंह रोड – बंगला साहिब लेन
- विंडसर प्लेस गोलचक्कर
- कनॉट प्लेस के इनर, मिडिल और आउटर सर्कल में केवल वैध पास वाली गाड़ियों तो एंट्री मिलेगी।
यहां कर सकेंगे पार्किंग
- गोल डाक खाना के पास
- काली बाड़ी मार्ग
- पं. पंत मार्ग
- भाई वीर सिंह मार्ग
दूसरे निर्धारित पार्किंग एरिया
- रकाब गंज रोड (AIR के पीछे)
- कोपरनिकस मार्ग (बड़ौदा हाउस तक)
- DDU मार्ग और प्रेस रोड (मिंटो रोड के पास)
- R.K. आश्रम मार्ग, चित्रगुप्त रोड और बसंत रोड
- कोपरनिकस लेन और K.G. मार्ग C-हेक्सागन की ओर
- बाबर रोड और तानसेन मार्ग
- विंडसर प्लेस (राजेंद्र प्रसाद रोड और रायसीना रोड)
- पेशवा रोड और सर्विस रोड भाई वीर सिंह मार्ग के साथ
- जंतर मंतर रोड और रायसीना रोड, पुलिस ने कहा है कि पार्किंग की सुविधा 'पहले आओ-पहले पाओ' पर आधारित होगी।
दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्रियों को सलाह
पुलिस का कहना है कि दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्रियों को कनॉट प्लेस की तरफ जाने की परमिशन नहीं होगी। वहीं साउथ दिल्ली से आने वाले यात्रियों को मंडिर मार्ग, रानी झांसी रोड, देशबंधु गुप्ता रोड और भवभूति मार्ग से आने सलाह दी गई है। अजमेरी गेट की तरफ से एंट्री की सलाह दी गई है।
लेकिन पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्रतिबंधों का कोई असर नहीं पड़ेगा। पुलिस ने कहा है कि नॉर्थ-साउथ जाने वाली गाड़ियों को रिंग रोड, बहादुर शाह जफर मार्ग और मथुरा रोड का इस्तेमाल करन की सलाह दी है, वहीं ईस्ट-वेस्ट की तरफ जाने वाले वाहन रिंग रोड, भैरों मार्ग, सुभाष चंद्र बोस मार्ग और शंकर रोड का इस्तेमाल कर सकेंगे।
पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर किया जारी
इंडिया गेट पर भी बारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक डायवर्जन की सुविधा की गई है। जरूरत पड़ने पर जनपथ, क्यू-प्वाइंट, सुनेहरी मस्जिद, मंडी हाउस और मथुरा रोड से गाड़ियों को मोड़ा जा सकता है। पुलिस ने लोगों से निजी वाहन के बजाय मेट्रो व दूसरे पब्लिक ट्रांसपोर्ट अपनाने की सलाह दी है। वहीं यात्रियों की सहायता के लिए 1095 और 011-25844444 हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।