Delhi Murder Case: दिल्ली पुलिस ने सुलझाया महिला की हत्या के केस, आरोपी पति को धर दबोचा
Delhi Murder Case: दिल्ली पुलिस ने दयालपुर इलाके से लापता महिला की हत्या के मामले को सुलझाया है। पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है।
दिल्ली पुलिस ने सुलझाया महिला की हत्या के केस।
Delhi Murder Case: दिल्ली पुलिस ने 21 नंवबर से लापता महिला की हत्या के मामले का खुलासा किया है। पुलिस की जांच में सामने आया कि महिला का हत्यारा कोई और नहीं, बल्कि उसका पति है। पुलिस ने आरोपी पति और उसके साथ देने वाले एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि 21 नवंबर को दयालपुर पुलिस स्टेशन में एक 25 साल की महिला के लापता होने की शिकायत मिली। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। इस दौरान लापता महिला की मां ने आशंका जताई कि उसकी बेटी का अपहरण किया गया है।
इसी आधार पर पुलिस आगे की जांच शुरू की। पुलिस ने मामले का खुलासा करने के लिए तकनीकी इनपुट, मोबाइल लोकेशन, कॉल रिकॉर्ड और इलाके के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की। इस दौरान पुलिस को मृतक महिला के पति फैजल (28) पर शक हुआ, जिसके चलते उसे हिरासत में लिया गया।
पूछताछ में आरोपी ने उगले राज
पुलिस ने आरोपी पति से कड़ी पूछताछ की, जिसमें उसने अपना गुनाह कबूला। आरोपी फैजल ने बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। आरोपी ने खुलासा किया कि 20 नवंबर की रात वह अपनी पत्नी और एक दोस्त (उम्र 17 साल) के साथ घर लौट रहा था। इस दौरान कथित तौर पर नाबालिग ने कार के अंदर ही महिला को गोली मार दी। हत्या के बाद आरोपी कार में शव को लेकर यूपी के बागपत पहुंचे, जहां पर उन्होंने सुनसान इलाके में शव फेंक दिया और फरार हो गए। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने उस स्थान पर छापेमारी की और महिला का शव बरामद कर लिया।
आरोपी पति के साथ नाबालिग गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी पति फैजल के साथ ही सह आरोपी 17 साल के नाबालिग को भी गिरफ्तार कर लिया है। नाबालिग के खिलाफ जुवेनाइल जस्टिस सिस्टम के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले में हत्या की योजना, हत्या की वजह और नाबालिग की भूमिका की जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों पर हत्या, सबूत नष्ट करने और संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।