Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने किया अवैध कारतूस बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने इस कार्रवाई में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही इन आरोपियों के पास से हथियारों का जखीरा भी बरामद हुआ है।

By :  sapnalata
Updated On 2025-09-25 18:33:00 IST

दिल्ली पुलिस ने अवैध कारतूस बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर तीन को गिरफ्तार किया।

Delhi police: दिल्ली पुलिस की टीम ने अवैध हथियार बनाने वाले तस्कर और फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि पुलिस ने पहली बार अवैध कारतूस बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इसी के साथ पुलिस को बदमाशों के पास से हथियारों का जखीरा भी बरामद हुआ  है। फिलहाल, पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर उनके अन्य साथियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम के उपायुक्त अमित कौशिक ने बताया कि उन्होंने इस मामले की सूचना 22 सितंबर को मिली कि एक आदमी गाजीपुर की तरफ से हथियारों की सप्लाई करने आ रहा है। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाश सुनील तेवतिया को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इसके पास से 4 पिस्टल और 166 राउंड कार्टिलेज बरामद किए।

पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की। पूछताछ के बाद आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने यूपी के रामपुर से इनके दूसरे साथी को दबोच लिया। पुलिस ने इससे भी पूछताछ की। पूछताछ के दौरान इसने अपने तीसरे साथ का नाम खोल दिया। पुलिस ने तीसरे बदमाश के खिलाफ एक्शन लेते हुए उसे मुरादाबाद से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इसकी कारतूस बनाने वाली फैक्ट्री से अवैध कारतूस के साथ कारतूस बनाने वाला सामान भी बरामद किया। तीसरे गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से  7 पिस्तौल, 210 जिंदा कारतूस, 257 खाली कारतूस, 354 गोलियों की रेड, 350 गोली के खाली खोल के साथ हथियार बनाने में इस्तेमाल मशीन भी बरामद की।

पुलिस ने दावा करते हुए कहा कि आरोपियों के पास से बरामद हुई सामग्री से करीब 1000 कारतूस बनाए जा सकते थे। इस मामले में पुलिस का कहना है कि इन तीनों आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही इन बदमाशों से पूछताछ कर इनके अन्य सदस्यों की जांच की जाएगी।

Tags:    

Similar News