Delhi Police: डीयू से किया एमफिल..., नौकरी छोड़ बना डकैत, दिल्ली पुलिस ने ऐसे दबोचा
Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने हरियाणा के सोहना से भगोड़े लुटेरे को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। उसने खुद ही स्मोक बम बनाकर अकेले बैंक लूट लिया था।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी दीप शुभम।
Delhi Police: दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। क्राइम ब्रांच की टीम हरियाणा के सोहना से एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से केमिस्ट्री में पढ़ाई की, लेकिन नौकरी से गुजारा न हो पाने पर अपराध की दुनिया में कदम रख दिया। शातिर लुटेरे की पहचान दीप शुभम (उम्र 32 साल) के रूप हुई है, जो बिहार के सीतामढ़ी जिले के गांव चोरौत का रहने वाला है। आरोपी ने 2017 में अकेले ही सीतामढ़ी बिहार में बैंक लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इसके अलावा आरोपी शुभम ने दिल्ली में अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की 2 वारदातों को अंजाम दिया।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी शुभम ने सीतामढ़ी जिले के पुर्पी गांव में बैंक ऑफ इंडिया में लूट की थी। इसके लिए उसने खुद ही स्मोक बम बनाया था। उसने फायर क्रैकर, मिथाइल एसीटेट और बेंजीन मिलाकर धुआं तैयार किया और फिर बैंक में बंदूक दिखाकर 3.6 लाख रुपये कैश लूट लिया। इस मामले में आरोपी को बिहाप पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद अदालत ने उसे दोषी ठहराया। हालांकि जमानत पर छूटने के बाद आरोपी शुभम फरार हो गया था।
दिल्ली में लूटे ज्वेलरी शॉप
जमानत पर फरारी के दौरान आरोपी शुभम रितेश ठाकुर नाम के अपराधी से मिला। इसके बाद दोनों ने मिलकर दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में 2 ज्वेलरी शॉप्स में लूट की वारदात को अंजाम दिया। पहला मामला 17 सितंबर 2021 का है। दोपहर के समय में दोनों आरोपियों ने हथियारों के दम पर को गुजरांवाला टाउन स्थित 24 कैरट ज्वेलरी शॉप से 6.06 लाख रुपये और मोबाइल फोन लूट लिया था। दूसरा मामला 25 अक्टूबर 2021 का है, जब आरोपी शुभम ने अपने साथियों के साथ मिलकर मॉडल टाउन इलाके एक अन्य ज्वेलरी शॉप में लूट की थी। आरोपियों ने दूसरे शॉप से 70 हजार रुपये कैश लूटे थे। इन दोनों मामलों में कोर्ट ने आरोपी शुभम को भगोड़ा अपराधी घोषित किया हुआ था।
कैसे पकड़ा गया आरोपी?
दरअसल, 9 अक्टूबर 2025 को दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी कि दीप शुभम हरियाणा के सोहना के हरिनगर इलाके में देखा गया था। सूचना के आधार पर पुलिस ने टीम बनाई और आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस के जरिए आरोपी शुभम की लोकेशन ट्रेस की और उसे जाल बिछाकर दबोच लिया।
बहुत पढ़ा लिखा है आरोपी
दिल्ली पुलिस के अनुसार, शुभम ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से केमिस्ट्री में बीएससी (ऑनर्स), एमएससी और एमफिल की डिग्री हासिल की है। इसके अलावा उसने कुछ समय के लिए विशाखापत्तनम में वकालत की भी पढ़ाई की। इतनी पढ़ाई-लिखाई के बावजूद आरोपी ने अपराध की दुनिया में कदम रखा, जिसमें वह फंसता चला गया।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।