Delhi Drug Queen: 'ड्रग क्वीन' के खिलाफ मकोका के तहत होगी कार्रवाई, परिवार-गांववालों के साथ चलाती थी नेटवर्क
Delhi Drugs Queen: दिल्ली के सुलतानपुरी में ड्रग क्वीन के नाम से मशहूर कुसुम के खिलाफ मकोका के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा उसकी संपत्ति को भी कुर्क किया जा सकता है।
दिल्ली की ड्रग क्वीन कुसुम।
Delhi Drugs Queen: दिल्ली के सुल्तानपुरी में कुसुम नाम की एक महिला जिसे ड्रग क्वीन के नाम से जाना जाता है। उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया। वहीं कुसुम की 15-20 करोड़ की संपत्ति को भी जब्त किया जा सकता है। ये संपत्तियां दिल्ली ही नहीं, उत्तर प्रदेश में भी हैं। कुछ समय से पुलिस इनकी जांच कर रही थी। इस बारे में दिल्ली पुलिस ने बताया कि कुसुम न केवल खुद ड्रग्स बेच रही थी, बल्कि वो अपने पूरे परिवार की मदद से ड्रग नेटवर्क चला रही थी। इसलिए कुसुम की संपत्ति के साथ ही उसका पूरा परिवार जांच के घेरे में है।
जानकारी है कि कुसुम का बेटा अमित नए क्लाइंट्स लाता था। वहीं दोनों बेटियां (दीपा और राधा) सप्लायर और क्लाइंट्स का रिकॉर्ड रखती थीं। गांव में कुसुम के कुछ रिश्तेदार हैं, जो लॉजिस्टिक्स संभालते और दिल्ली व यूपी में बेनामी संपत्तियां खरीदते थे। मार्च के महीने में दिल्ली पुलिस ने सुल्तानपुरी में स्थित कुसुम के घर पर छापा मारा गया। इस दौरान कुसुम के बेटे अमित को गिरफ्तार किया गया। इसके कुछ दिनों बाद ही कुसुम को भी गिरफ्तार कर लिया गया। छापे के दौरान 14 लाख रुपए नकद, 500 से ज्यादा हेरोइन के पैकेट, एक ब्लैक स्कॉर्पियो एसयूवी कार बरामद हुई।
कुसुम के खिलाफ अब मकोका (महाराष्ट्र संगठित अपराध अधिनियम) के तहत कार्रवाई की जाएगी। वहीं कुसुम की 15 से 20 करोड़ की संपत्ति को जब्त किया जा सकता है। 20 जुलाई को उसकी 8 संपत्तियां जिनकी कुल कीमत लगभग 4 करोड़ रुपये है, उन्हें जब्त किया जा चुका है। वहीं पुलिस जांच में ये भी पता चला कि बीते एक से डेढ़ सालों में कुसुम की बेटियों दीपा और अनुराधा के बैंक खातों में करोड़ों रुपए जमा हुए। इसके बाद पुलिस ने बैंक अकाउंट की जानकारी देने के लिए बैंक को नोटिस भेजा है।
जानकारी के अनुसार, कुसुम का घर किसी किले से कम नहीं है। घर के दोनों तरफ लोहे के बड़े-बड़े दरवाजे लगाए गए हैं। CCTV कैमरे और एक गली, जिसमें छोटे-छोटे लड़के तैनात रहते थे। अंदर आने वाले ग्राहक और सप्लायर उनसे मिलकर ही अंदर आ सकते थे। पुलिस ने इस मामले में एक के बाद एक परतें खोलनी शुरू कर दी हैं।