Independence Day: दिल्ली में धारा 163 लागू, 15 दिन तक परिंदा भी नहीं मार सकेगा पर
Independence Day: 15 अगस्त को पूरा देश धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। लाल किले पर प्रधानमंत्री ध्वजारोहण करेंगे। इसके कारण पूरी दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में दिल्ली में 15 दिनों के लिए धारा 163 लगाई गई है।
दिल्ली में धारा 163 लागू।
Independence Day: स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए दिल्ली में 15 दिनों के लिए धारा 163 लगा दी गई है। इस बारे में जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसबीके सिंह ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर सुरक्षा कारणों के तहत 2 अगस्त से 16 अगस्त तक दिल्ली के आसमान में पैराग्लाइडर, ड्रोन, हॉट एयर बैलून और हैंग ग्लाइडर आदि चीजें उड़ाने पर पाबंदी लगा दी है।
दिल्ली पुलिस कमिश्नर की तरफ से शनिवार को बयान जारी किया गया, जिसमें बताया गया कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNS) की धारा 163 के तहत ड्रोन, पैरा मोटर, पैरा ग्लाइडर, हैंग ग्लाइडर, माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट, रिमोट से चलने वाले एयरक्राफ्ट, हॉट एयर बैलून आदि हवाई उपकरणों को उड़ाने पर प्रतिबंध है। ये आदेश 2 अगस्त से 16 अगस्त तक लागू रहेगा।
आदेश में कहा गया कि इस तरह के हवाई उपकरण 15 अगस्त के आसपसा की संवेदनशील अवधि में दिल्ली में जन सुरक्षा, वीआईपी लोगों की सुरक्षा और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं। इस प्रतिबंध का उद्देश्य है कि आतंकवादियों और असामाजिक तत्वों द्वारा हवाई हमले और पैरा-जंपिंग जैसी संभावित गतिविधियों को रोका जा सके।
बता दें कि दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर एसबीके सिंह द्वारा जारी किया गया ये पहला आदेश है। इस आदेश में कहा गया है कि हवाई वस्तुएं उड़ाने पर 02 अगस्त 2025 से 16 अगस्त 2025 तक 15 दिनों तक रोकथाम रहेगी। इस नियम को हटाने के बाद ही इस तरह की गतिविधियां की जा सकेंगी। बता दें कि 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के दिन समारोह आयोजित किया जाएगा। इसके चलते पूरी दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं।
वहीं सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां भी तेज कर दी गई हैं। 15 अगस्त तक के लिए दिल्ली के लाल किले को आम जनता के लिए बंद कर दिया गया है। 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ध्वजारोहण करने के बाद ही लाल किले में प्रवेश मिल सकेगा। इन दिनों दिल्ली पुलिस, सेना के जवान और प्रशासनिक अधिकारी मिलकर तैयारियां कर रहे हैं। ऐसे में पर्यटकों से आग्रह किया गया है कि वे 15 अगस्त के बाद ही लाल किले का दीदार करने आएं।