दिल्ली-NCR में खराब हुआ मौसम: तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश, हरियाणा के कई जिलों में गिरे ओले; IMD ने जारी किया अलर्ट
Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में फिर से मौसम खराब हो गया। शहर के कई इलाकों तेज आंधी तूफान चल रहा है। इसके अलावा कई इलाकों में धूल भरी आंधी के साथ बारिश भी हो रही है।
Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में बुधवार शाम को अचानक मौसम खराब हो गया। शाम के समय से ही तेज आंधी-तूफान चल रहा है। इसके अलावा कई इलाकों में बारिश भी हो रही है। इससे लोगों को थोड़ी राहत मिल गई। लेकिन मौसम खराब होने से कई मुश्किलों का भी सामना कर पड़ा रहा है। ऐसे में IMD की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही लोगों को सलाह दी गई है कि अपने घरों में रहें और बिना जरूरी काम के बाहर न निकलें।
मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। वहीं, गाजियाबाद में भी वसुंधरा समेत कई इलाकों में बारिश हो रही है।
दिल्ली के कई इलाकों में बिजली गुल
राजधानी दिल्ली में अचानक मौसम खराब होने से कई इलाकों में बिजली सप्लाई ठप हो गई है। बता दें कि इस समय दिल्ली-एनसीआर में मौसम खराब हो गया है। दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश के साथ ओले भी गिर रहे हैं। इसके चलते मूर्ति मार्ग पर एक पेड़ उखड़ गया, जिससे सड़क पर आने-जाने वाले यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।
हरियाणा में बारिश के साथ गिरे ओले
हरियाणा में मौसम ने करवट बदली है। हरियाणा में चंडीगढ़ समेत कैथल, अंबाला, करनाल, सोनीपत, पंचकूला और यमुनानगर जिलों में तेज बारिश हो रही है। इसके अलावा हिसार, भिवानी, झज्जर, पानीपत, फतेहाबाद और गुरुग्राम में आंधी चल रही है। वहीं, अंबाला जिले में तेज आंधी की वजह से एक हादसे की खबर आई है। जानकारी के मुताबिक, यहां पर तेज हवाओं की वजह से एक बिल्डिंग का हिस्सा गिर गया। हालांकि अभी इस घटना के बारे में पूरी जानकारी सामने नहीं आई है।
दिल्ली मेट्रो और उड़ाने भी भी प्रभावित
खराब मौसम की वजह से दिल्ली मेट्रो की सेवाएं भी प्रभावित हुए। मेट्रो प्रशासन ने बताया कि तेज आंधी और बारिश के कारण सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए ट्रेनों की गति कम कर दी गई है। साथ ही मेट्रो मार्ग के किनारे खड़े पेड़ों से संभावित खतरे को देखते हुए कुछ सेक्शन में मेट्रो को अस्थायी तौर पर रोकना पड़ा। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय अतिरिक्त समय का ध्यान रखें।
कई फ्लाइट हुईं लेट
दिल्ली में बिगड़ते मौसम को देखते हुए कई फ्लाइट भी प्रभावित हुई हैं। दिल्ली एयरपोर्ट के फ्लाइट स्क्रीन पर लाल निशान के साथ 'DELAYED' का संदेश दिखाई दे रहा है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यात्रियों से अपडेट के लिए एयरलाइन्स की वेबसाइट या कस्टमर केयर से संपर्क करने की सलाह दी है।