Traffic Advisory: दिल्ली में 23 जुलाई तक बंद रहेंगे ये रोड, इन रास्तों का करें इस्तेमाल

Delhi-NCR Traffic Advisory: दिल्ली-एनसीआर में कांवड़ यात्रा के मद्देनजर कई रास्तों को बंद किया गया है। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी की है, जिससे वाहन चालकों को परेशानी न हो।

Updated On 2025-07-16 10:54:00 IST

दिल्ली ट्रैफिक एडवाइजरी।

Delhi-NCR Traffic Advisory: दिल्ली-एनसीआर में कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए कई रास्तों को बंद कर दिया गया है। सावन के महीने में दिल्ली-एनसीआर में कांवड़ियों की भारी भीड़ देखने को मिलती है। ऐसे में कांवड़ियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि 23 जुलाई तक कालिंदी कुंज और आसपास के इलाकों में ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा।

इसकी वाहन चालकों को यात्रियों को सलाह दी गई है, वे वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें। बता दें कि कांवड़ यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में शिवभक्त और कांवड़िये नोएडा, कालिंदी कुंज और आगरा कैनाल रोड होते हुए फरीदाबाद, गुरुग्राम और राजस्थान की ओर जाएंगे।

आज इस इलाके में रहेगा ट्रैफिक

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसमें बताया गया कि कि बुधवार (16 जुलाई) की रात तक मजनू का टीला इलाके में लोक निर्माण विभाग (PWD) के काम की वजह से ट्रैफिक प्रभावित रहेगा। इसकी वजह से चंदगीराम अखाड़ा, वजीराबाद फ्लाईओवर और ISBT कश्मीरी गेट के बीच आउटर रिंग रोड पर डायवर्जन लागू रहेगा।

23 जुलाई तक ये रास्ते रहेंगे बंद

ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि 23 जुलाई तक कालिंदी कुंज और वहां के आसपास के इलाकों में डायवर्जन लागू रहेगा। कांवड़ियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कालिंदी कुंज से बदरपुर की ओर आगरा नहर रोड के जाने वाला आधा मार्ग बंद रहेगा। साथ ही कालिंदी कुंज से नोएडा रोड का आधा कैरिजवे पर भी ट्रैफिक बंद किया गया है। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, इन रास्तों से भारी संख्या कांवड़िए गुजरेंगे।

इन रास्तों का करें इस्तेमाल

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है। एडवाइजरी के मुताबिक, दिल्ली से नोएडा जाने के लिए कालिंदी कुंज मार्ग का उपयोग करने वाले वाहन चालक DND फ्लाईवे या आश्रम मार्ग का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा कालिंदी कुंज-नोएडा रोड का एक मार्ग बंद रहेगा। ऐसे में फरीदाबाद से नोएडा जाने के लिए वाहन चालकों को बदरपुर से आश्रम और DND होते हुए मथुरा रोड का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है। 

Tags:    

Similar News