Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में छाई धुंध, 4 महीने बाद खतरनाक स्तर पर AQI

Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर की हवा जहरीली होने लगी है। आनंद विहार इलाके में AQI लेवल 350 के पार पहुंच चुका है। इसके अलावा भी कई इलाकों में हवा जहरीले स्तर पर पहुंच गई है।

Updated On 2025-10-15 12:07:00 IST

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण।

Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर जहरीली हवा का प्रकोप बढ़ने लगा है। लगभग 4 महीने बाद प्रदूषण का स्तर खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया है। बुधवार की सुबह दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में धुंध की मोटी चादर देखने को मिली। हालांकि प्रदूषण का स्तर मंगलवार को ही खराब होने लगा था, जिसके कारण ग्रैप-1 (ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान का पहला चरण) लागू हो गया था।

जानकारी के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में हवा बेहद खतरनाक स्थिति में पहुंच गई है। आनंद विहार में एक्यूआई (AQI) 350 के पार पहुंच गया है। अगर पूरी दिल्ली की बात की जाए, तो दिल्ली में औसतन एक्यूआई 211 तक पहुंच गया है, जो खराब श्रेणी में आता है। वहीं अगर नोएडा और गाजियाबाद की बात करें, तो नोएडा के कई इलाकों में एक्यूआई 269 तक पहुंच गया है। गाजियाबाद में औसतन एक्यूआई 261 तक है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा के साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी प्रदूषण का स्तर खराब श्रेणी में है।

दिल्ली के इन इलाकों में खराब हुई हवा

  • सबसे ज्यादा एक्यूआई लेवल आनंद विहार इलाके में दर्ज किया गया। यहां प्रदूषण स्तर 351 दर्ज किया गया।
  • दूसरे नंबर पर दिल्ली का वजीरपुर इलाका है, जहां एक्यूआई 303 दर्ज किया गया।
  • चांदनी चौक इलाके में एक्यूआई 256 रहा।
  • बवाना इलाके में एक्यूआई लेवल 251 दर्ज किया गया।

एनसीआर में आने वाले यूपी के इन इलाकों में जहरीली हुई हवा

  • गाजियाबाद के लोनी इलाके में एक्यूआई लेवल 275 रहा।
  • गाजियाबाद में एक्यूआई 261 रहा।
  • इंदिरापुरम में 260 एक्यूआई दर्ज किया गया।
  • वसुंधरा इलाके में एक्यूआई 259 दर्ज हुआ।
  • नोएडा में एक्यूआई लेवल 251 दर्ज किया गया।
  • ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई लेवल 194 दर्ज किया गया।

एनसीआर में आने वाले हरियाणा के इलाके

  • बुधवार सुबह गुरुग्राम में एक्यूआई 216 दर्ज किया गया।
  • बहादुरगढ़ में 229 एक्यूआई दर्ज किया गया।
  • वहीं बल्लभगढ़ में एक्यूआई लेवल 198 दर्ज किया गया।

जानकारी के लिए बता दें कि मंगलवार (14 अक्टूबर) को प्रदूषण के खराब स्तर को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप-1 यानी ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान का पहला चरण लागू कर दिया गया था। इसके तहत सड़क किनारे होटल और रेस्‍तरां में कोयले के इस्‍तेमाल पर रोक लगती है। इसके अलावा खुले में कचरा जलाने पर रोक लग जाती है और कार्बन उत्सर्जन के नियमों को भी सख्‍त बनाया जाता है।

Tags:    

Similar News