Delhi Live News Today 4 August 2025: दिल्ली-एनसीआर की लेटेस्ट ब्रेकिंग ख़बरें 'एक नजर' में पढ़ें

Delhi Live News Today 4 August 2025: अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं और यहां होने वाली घटनाओं, वारदातों आदि के बारे में जानना चाहते हैं, तो यहां से खबरों को लाइव देख सकते हैं और यहां से संक्षेप में भी खबरें पढ़ सकते हैं।

Updated On 2025-08-05 09:39:00 IST

दिल्ली-एनसीआऱ की ताजा खबरें।

Delhi Live News Today 4 August 2025: दिल्ली में राजनीति, क्राइम, सरकारी योजनाओं, ट्रेन, मेट्रो आदि से जुड़ी खबरें आपको एक क्लिक में यहां मिल जाएंगी। इसके अलावा गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद जैसे शहरों की लेटेस्ट खबरें देख सकते हैं। यहां आपको हेल्थ, क्राइम, अस्पताल, सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं, पर्यटन स्थल आदि से जुड़े टॉपिक के बारे में भी आप संक्षेप में पढ़ सकते हैं। 'खबर एक नजर' का ये सिलसिला शुरू करने के लिए नीचे की तरफ से स्क्रॉल करें।

Live Updates
2025-08-04 17:38 IST

आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने PWD में भर्ती से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में क्लीनचिट दे दी है। कोर्ट ने सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट को स्वीकार करते हुए फिलहाल मामले को भी बंद कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर

2025-08-04 16:06 IST

सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को फटकार लगाते हुए 2022 में दिए गए उनके बयान को गलत बताया। कोर्ट ने कहा कि अगर आप सच्चे भारतीय होते, तो ऐसा नहीं कहते। हालांकि कोर्ट ने उनके इस मामले पर स्टे लगा दिया है। जानें क्या है मामला...

2025-08-04 16:05 IST

दिल्ली में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसने आत्महत्या करने से पहले एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने अपने पति और ससुरालवालों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। जानें पूरा मामला...

2025-08-04 13:41 IST

 दिल्ली के शकरपुर इलाके में डीटीसी बस ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण बस ने कई वाहनों को रौंद दिया। इस हादसे में एक ऑटो रिक्शा चालक की मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर

2025-08-04 13:39 IST

ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो स्टेशन के पास शॉपिंग मॉल बनाए जाएंगे। अगले हफ्ते HSVP प्रशासक वैशाली सिंह की अध्यक्षता में इस पर बैठक होगी। ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के तहत 27 स्टेशन तैयार किए जाएंगे। इस पर करीब 10288 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

2025-08-04 13:11 IST

दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर सुनील जैन और एक निजी स्कूल के क्लर्क को हरियाणा की एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) टीम ने रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया है। सोनीपत में ACB ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को 30 लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़ लिया। यह मामला कुल 70 लाख रुपये की रिश्वत से जुड़ा है।

2025-08-04 12:49 IST

दिल्ली में अगले हफ्ते से डीडीए के फ्लैटों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो सकते हैं। डीडीए की ओर से प्रीमियम आवास योजना 2025 के तहत 177 फ्लैटों की ई-नीलामी की जाएगी। पढ़ें पूरी खबर

2025-08-04 11:57 IST

दिल्ली पुलिस द्वारा 3 अगस्त को लिखे लेटर में बांग्ला को बांग्लादेशी भाषा लिखे जाने पर विवाद शुरू हो गया है। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने दिल्ली पुलिस पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। जानें पूरा मामला...

2025-08-04 11:01 IST

दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में तमिलनाडू भवन के सामने सोमवार सुबह तमिलनाडु की कांग्रेस सांसद आर. सुधा के साथ चेन स्नैचिंग की घटना हो गई। सुधा उस समय डीएमके सांसद रजती के साथ सैर पर निकली हुईं थी। उन्होंने मामले की शिकायत स्पीकर, गृह मंत्रालय और पुलिस को दे दी है। पढ़ें पूरी खबर

2025-08-04 10:23 IST

फर्जी राजदूत हर्षवर्धन जैन के मामले में STF टीम 7 राज्यों के करीब 22 लोगों से पूछताछ करेगी। इन सभी लोगों को STF की ओर से नोटिस जारी किया जाएगा। पढें पूरी खबर...

Tags:    

Similar News