Delhi Live News Today 30 July 2025: दिल्ली-एनसीआर की लेटेस्ट ब्रेकिंग ख़बरें 'एक नजर' में पढ़ें
Delhi Live News Today 30 July 2025: अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं और यहां होने वाली घटनाओं, वारदातों आदि के बारे में जानना चाहते हैं, तो यहां से खबरों को लाइव देख सकते हैं और यहां से संक्षेप में भी खबरें पढ़ सकते हैं।
दिल्ली की ताजा खबरें।
Delhi Live News Today 30 July 2025: दिल्ली में राजनीति, क्राइम, सरकारी योजनाओं, ट्रेन, मेट्रो आदि से जुड़ी खबरें आपको एक क्लिक में यहां मिल जाएंगी। इसके अलावा गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद जैसे शहरों की लेटेस्ट खबरें देख सकते हैं। यहां आपको हेल्थ, क्राइम, अस्पताल, सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं, पर्यटन स्थल आदि से जुड़े टॉपिक के बारे में भी आप संक्षेप में पढ़ सकते हैं। 'खबर एक नजर' का ये सिलसिला शुरू करने के लिए नीचे की तरफ से स्क्रॉल करें।
दिल्ली के नरेला में एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को छठी मंजिल से नीचे फेंक दिया। युवती की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़ें पूरी खबर
जीएनआईओटी कॉलेज में बीटेक की छात्रा ने आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार वो परीक्षा देने गई थी। इस दौरान उसके पास से नकल की पर्ची मिली। इसके कारण अध्यापक ने कॉपी छीन ली थी। पढ़ें पूरी खबर
दिल्ली के सीएम श्री स्कूलों में दाखिले के आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन आखिरी तारीख 15 अगस्त है। पढ़ें सारी डिटेल्स...
गुरुग्राम की एक कोर्ट ने गैंगस्टर बिंदर गुर्जर के बड़े भाई शराब कारोबारी मनीष गुर्जर की हत्या मामले में 13 आरोपियों को दोषी करार दिया गया है। इन पर उम्रकैद की सजा और 50-50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। पढ़ें क्या है पूरा मामला
राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के सासंद संजय सिंह ऑपरेशन सिंदूर पर जारी चर्चा के दौरान मंगलवार को पीएम मोदी पर हमलावर हो रहे थे। इसी दौरान उन्होंने फिल्मी सितारों को लेकर जो कहा, उस पर सांसद और अभिनेत्री जया बच्चन ने आपत्ति जताई। पढ़ें पूरी खबर
पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर में एक महिला के सुसाइड करने का मामला सामने आया है। महिला ने लिव-इन पार्टनर से विवाद के बाद फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। महिला की पहचान तबस्सुम के रूप में हुई है। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। उसका पति बेंगलुरु में रहता है, जबकि वह पिछले सात-आठ सालों से विशाल गुप्ता के साथ लिव-इन में रह रही थी।
दिल्ली के एक डिटेंशन सेंटर में कैदियों की हिंसा की जांच हाईकोर्ट ने गृह मंत्रालय को सौंप दी है। इस बीच जब कोर्ट को पता चला कि लामपुर स्थित सेवा सदन डिटेंशन सेंटर में लगे सीसीटीवी फुटेज गायब हैं, तो उसने आश्चर्य जताते हुए चिंता व्यक्त की। बता दें कि इस मामले में दो विदेशी नागरिकों की जमानत याचिका पर कोर्ट सुनवाई कर रही थी। जस्टिस गिरीश कथपालिया की बेंच ने कहा कि उन्हें आश्चर्य इस बात का है कि सेंटर के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जांचकर्ता को ही नहीं दी जा रही है।
दिल्ली सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए महिलाओं को रात में भी काम करने की मंजूरी दे दी है। रात में महिलाओं की सुरक्षा के लिए भी कड़े प्रावधान किए गए हैं। जानें क्या हैं नए नियम...
दिल्ली के नरेला में पिता ने अपने बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी। मृतक की मां का कहना है उसके पति ने खुद कॉल करके हत्या की बात स्वीकार की है।
सीबीआई ने दिल्ली पीडब्ल्यूडी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों को गिरफ्तार किया है। जानें पूरा मामला...