Delhi Live News Today 3 August 2025: दिल्ली-एनसीआर की लेटेस्ट ब्रेकिंग ख़बरें 'एक नजर' में पढ़ें
Delhi Live News Today 3 August 2025: अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं और यहां होने वाली घटनाओं, वारदातों आदि के बारे में जानना चाहते हैं, तो यहां से खबरों को लाइव देख सकते हैं और यहां से संक्षेप में भी खबरें पढ़ सकते हैं।
दिल्ली की ताजा खबरें पढ़ें।
Live Delhi News Today 3 August 2025: दिल्ली में राजनीति, क्राइम, सरकारी योजनाओं, ट्रेन, मेट्रो आदि से जुड़ी खबरें आपको एक क्लिक में यहां मिल जाएंगी। इसके अलावा गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद जैसे शहरों की लेटेस्ट खबरें देख सकते हैं। यहां आपको हेल्थ, क्राइम, अस्पताल, सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं, पर्यटन स्थल आदि से जुड़े टॉपिक के बारे में भी आप संक्षेप में पढ़ सकते हैं। 'खबर एक नजर' का ये सिलसिला शुरू करने के लिए नीचे की तरफ से स्क्रॉल करें।
गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर उड़ाने बढ़ने से अव्यवस्था बढ़ गई। इसे नियंत्रित करने के लिए कुछ शहरों की उड़ानों की संख्या घटाने पर विचार किया जा रहा है। हवाई प्राधिकरण विचार कर रहा है कि कम यात्रियों वाली उड़ानों को बंद कर दिया जाए।
सीएम रेखा गुप्ता ने अपनी शासन प्रणाली को सुलभ, कुशल और पारदर्शी बनाने के लिए अपने ऑफिस का डिजिटलीकरण कर दिया है। उन्होंने खुद अपने ऑफिस को ई-ऑफिस में तब्दील किया है। इसके पीछे उनका मकसद है कि उनका कार्यालय दूसरे विभागों के लिए मिसाल बन सके।
यमुनानगर में एक नौंवी कक्षा की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने छात्रा का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है। हालांकि मौत की वजह पता नहीं चल सकी है।
15 अगस्त को पूरा देश धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। लाल किले पर प्रधानमंत्री ध्वजारोहण करेंगे। इसके कारण पूरी दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में दिल्ली में 15 दिनों के लिए धारा 163 लगाई गई है।
दिल्ली के वसंत विहार इलाके में पिछले साल एक महिला ने रेप केस दर्ज कराया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन जमानत पर बाहर आने के बाद उसने पीड़िता को गोली मार दी। पढे़ें खबर
मिलेनियम सिटी गुरुग्राम में करीब 750 एकड़ की जमीन पर मातृ वन विकसित करने का फैसला लिया गया है। इस मौके पर मनोहर लाल खट्टर ने मातृ वन का शिलान्यास किया है।
दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने पैराग्लाइडर, हैंग-ग्लाइडर जैसी दूसरी चीजों पर बैन लगाया गया है। पढ़ें पूरी खबर...
दिल्ली में 8 से 10 अगस्त तक सेलिब्रेटिंग इंडिया फिल्म फेस्टिवल (CIFF) का आयोजन किया जाने वाला है। इसका आयोजन NCUI ऑडिटोरियम में किया जाएगा। क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर...