दिल्ली में CIFF का आयोजन: संस्कृति और सिनेमा का खूबसूरत संगम, मास्टरक्लास भी होंगी शामिल

Delhi Film Fest: दिल्ली के हौज खास मेट्रो स्टेशन के पास NCUI ऑडिटोरियम में CIFF का आयोजन किया जा रहा है। ये फिल्म महोत्सव तीन दिन तक चलने वाला है, जहां भारत की संस्कृति, विविधता और जज्बे को एक ही मंच पर देखा जा सकेगा।

Updated On 2025-08-03 11:40:00 IST

दिल्ली में आयोजित होगा सीआईएफएफ फिल्म फेस्टिवल।

Delhi Film Fest: दिल्ली में 8 से 10 अगस्त तक सेलिब्रेटिंग इंडिया फिल्म फेस्टिवल (CIFF) का आयोजन किया जाने वाला है। इसका आयोजन NCUI ऑडिटोरियम में किया जाएगा। ये फिल्म फेस्टिवल भारतीय सिनेमा, संस्कृति और विविधता का अनूठा संगम होगा। इस फिल्म फेस्टिवल में सिर्फ फिल्मों का ही नहीं बल्कि भारत की आत्मा को पर्दे पर उतारने की कोशिश की जाएगी। ऐसे में अगर आप भी भारत की विविधता, संस्कृति और जज्बे को एक ही स्क्रीन पर देखना चाहते हैं, तो आपको इस फिल्म फेस्टिवल में जरूर शामिल होना चाहिए।

इस फिल्म फेस्टिवल को इंदिरा गांधी सेंटर फॉर द आर्ट्स और फिल्म एंड टेलीवीजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया साथ मिलकर करा रहे हैं। इस महोत्सव के जरिए सिनेमा के माध्यम से भारत की संस्कृति, विरासत और विविधता को दर्शाने के लिए मंच दिखाई देगा। इस फिल्मोत्सव के लिए हर साल अलग थीम रखी जाती है। इस साल की थीम है 'अ सिनेमेटिक जर्नी थ्रू इंडियाज़ सोल' (A Cinematic Journey through India’s Soul), जिससे साफ है कि इस बार के फिल्मोत्सव का अनुभव सिर्फ देखने के लिए नहीं बल्कि महसूस करने के लिए भी होगा।

इस बार के फिल्म फेस्टिवल की खासियत की बात करें, तो इस फिल्म फेस्टिवल में देशभर की डॉक्युमेंट्रीज, शॉर्ट फिल्म्स और क्लासिक सिनेमा की रचनाएं दिखाई जाएंगी। इनमें आदिवासी लोगों के जीवन, उनकी परंपराएं, वन्य जीवन, लोक कलाएं और ऐतिहासिक धरोहरों को दिखाया जाएगा। इसके अलावा इस बीच कलाकारों, निर्देशकों और दर्शकों के बीच सीधी बातचीत बनाने के लिए मास्टरक्लास, ग्रुप डिस्कशन और चर्चाएं भी की जाएंगी।

बता दें कि ये फिल्म फेस्टिवल NCUI ऑडिटोरियम में हो रहा है, जिसका नजदीकी मेट्रो स्टेशन हौज खास है। ये फिल्मोत्सव तीन दिन यानी 8 से 10 अगस्त तक चलेगा। हर दिन अलग-अलग विषयों पर आधारित फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। ये शो सुबह 11 बजे से रात के 9 बजे तक चलेगा। अगर आप इस फिल्मोत्सव में शामिल होना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए टिकट और रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके लिए आप फिल्मोत्सव की आधिकारिक वेबसाइट celebratingindiaff.com पर जाकर जानकारी ले सकते हैं। 

Tags:    

Similar News