Delhi Pollution: सांसों पर खतरा... दिल्ली-NCR के आसमान में धुंध की परत, चेक करें AQI

Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में वायू प्रदूषण का स्तर गिरता जा रहा है। इससे लोगों को सांसों पर संकट आ गया। शुक्रवार को दिल्ली में एक्यूआई 397 दर्ज किया गया। देखें एनसीआर में क्या हाल...

Updated On 2025-11-14 11:33:00 IST

दिल्ली-एनसीआर में एयर क्वालिटी 'बहुत खराब' कैटेगरी में दर्ज।

Delhi-NCR Pollution: राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बेहद खराब स्थिति में बना हुआ है। शुक्रवार सुबह भी दिल्ली के आसमान में धुंध की मोटी परत छाई रही। सुबह 8 बजे दिल्ली का ओवरऑल एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी (एक्यूआई) 397 दर्ज किया गया, जो कि बेहद गंभीर कैटेगरी में आता है। इससे पहले सुबह 7 बजे एक्यूआई 399 पर था, जो गंभीर एयर क्वालिटी कैटेगरी से सिर्फ 1 अंक नीचे है।

वहीं, गुरुवार शाम 4 बजे राजधानी दिल्ली में 404 दर्ज किया गया था। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शुक्रवार सुबह दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार दर्ज किया गया। सुबह 7 बजे वजीरपुर इलाके में सबसे ज्यादा एक्यूआई 447 दर्ज किया गया। देखें अन्य इलाकों का एक्यूआई लेवल...

इन इलाकों में 400 पार एक्यूआई

सीपीसीबी के अनुसार, दिल्ली के अशोक विहार में एक्यूआई 419, बवाना में 440, बुराड़ी क्रॉसिंग में 412, सीआरआरआई मथुरा रोड में 403 और चांदनी चौक में 442 दर्ज किया गया। इसके अलावा द्वारका सेक्टर-8 में 413, आईटीओ में 428, जहांगीरपुरी में 421, जेएलएन स्टेडियम में 408, मुंडका में 433, नजफगढ़ में 402, नरेला में 405, पटपड़गंज में 412, पंजाबी बाग में 413 दर्ज किया गया।

वहीं, आरके पुरम में एक्यूआई 416, रोहिणी में 430, सिरी फोर्ट 419, सोनिया विहार 417, विवेक विहार 427 और वजीरपुर में 444 दर्ज किया गया। इन सभी इलाकों को 'गंभीर' एयर क्वालिटी की कैटेगरी में रखा गया है।

इन इलाकों में एक्यूआई 400 की नीचे

सीपीसीबी के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली के कुछ इलाकों में एक्यूआई 400 के नीचे दर्ज किया गया। अलीपुर के पॉल्यूशन मॉनिटरिंग स्टेशन में एक्यूआई 396, आया नगर में 385, आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर 367, लोधी रोड में 302, मंदिर मार्ग में 395, ओखला फेज-2 में 398, शादीपुर में 362 और श्री अरबिंदो मार्ग 392 दर्ज किया गया। ये सभी इलाके 'बहुत खराब' एयर क्वालिटी की कैटेगरी में हैं। इसके अलावा डीटीयू दिल्ली में एक्यूआई 266 और आईएचबीएएस दिलशाद गार्डन में 287 दर्ज हुआ, जो खराब कैटेगरी में आता है।

एनसीआर में क्या हाल?

दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में प्रदूषण का स्तर गंभीर स्तर पर पहुंच गया है। ऐसे में नोएडा और गाजियाबाद में कड़े प्रतिबंध लागू किए गए हैं। इसके तहत स्कूलों को हाइब्रिड मोड में क्लासेज चलाने से लेकर निर्माण गतिविधियों पर रोक शामिल है। नोएडा अथॉरिटी ने आदेश जारी कर मेट्रो, अस्पताल और फ्लाईओवर से जुड़ी परियोजनाओं को छोड़कर सभी निर्माण गतिविधियों को तुरंत प्रभाव से बंद करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही और गाजियाबाद में बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल वाहनों पर रोक लगा दी गई है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News