Air Pollution: स्कूलों में खेल आयोजनों पर लगाएं रोक... दिल्ली-NCR की सरकारों को CAQM का निर्देश
Delhi-NCR Air Pollution: सीएक्यूएम ने दिल्ली, हरियाणा, यूपी और राजस्थान की राज्य सरकारों को पत्र लिखा है। आयोग ने सभी स्कूलों में नवंबर-दिसंबर में होने वाली खेल प्रतियोगिताओं को स्थगित करने का निर्देश दिया।
दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण के कारण स्कूली खेलों पर रोक।
Delhi-NCR Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने सख्त कदम उठाया है। आयोग ने दिल्ली-एनसीआर की राज्य सरकारों को पत्र लिखा है, जिसमें सभी स्कूलों की नवंबर-दिसंबर में होने वाली शारीरिक खेल प्रतियोगिताओं को स्थगित करने के लिए कहा गया है। सीएक्यूएम ने दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान की राज्य सरकारों को यह निर्देश दिया है। यह फैसला सुप्रीम कोर्ट द्वारा बुधवार को दिए गए निर्देश के बाद लिया गया, जिसमें अदालत ने बच्चों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के लिए कहा था।
सुप्रीम कोर्ट के टिप्पणियों के बाद सीएक्यूएम ने बुधवार को एक विचार-विमर्श बैठक आयोजित की। इसमें स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय, एनसीआर की राज्य सरकारों/राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (जीएनसीटीडी), भारतीय खेल प्राधिकरण और प्रदूषण नियंत्रण बोर्डों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
कब आयोजित होंगी खेल प्रतियोगिताएं?
सीएक्यूएम द्वारा बुलाई गई परामर्श बैठक में नवंबर-दिसंबर के महीनों के दौरान होने वाले खेलों को स्थगित करने का फैसला लिया गया। इसके बाद आयोग ने दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की सरकारों को पत्र लिखकर तत्काल और उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। सीएक्यूएम ने राज्य सरकारों को निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित किया जाए कि नवंबर और दिसंबर के महीनों में निर्धारित शारीरिक खेल प्रतियोगिताओं को स्थगित किया जाए।
आयोग ने स्पष्ट किया कि प्रतियोगिताएं स्थगित होने से छात्रों को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होना चाहिए। इसके लिए राज्य सरकारों को इन खेल प्रतियोगिताओं को दोबारा शेड्यूल करने या बाद में वैकल्पिक अवसर देने की सलाह दी गई है। सीएक्यूएम ने छात्रों को प्रदूषण के खतरों से बचाने के लिए यह कदम उठाया है।
'बच्चों को गैस चैंबर में डालने जैसा'
बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में प्रदूषण से बच्चों को खतरे से बचाने के मामले पर सुनवाई हुई। इस दौरान न्यायमित्र वरिष्ठ अधिवक्ता अपराजिता सिंह ने पीठ को बताया कि दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूल नवंबर में भीषण प्रदूषण के बीच खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदूषण से बच्चे सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं। ऐसे में अभी खेल आयोजित करना, उन्हें गैस चैंबर में डालने जैसा होगा। सीजीआई गवई की बेंच ने इस दलील पर विचार किया। इसके बाद कोर्ट ने सीएक्यूएम से खेल गतिविधियों को सुरक्षित महीनों में स्थानांतरित करने के निर्देश देने पर विचार करने का अनुरोध किया।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।