Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण की मार...कई इलाकों में AQI 400 पार, NCR का क्या हाल?
Delhi-NCR Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण लगातार खतरनाक स्तर पर बना हुआ है। गुरुवार को दिल्ली का औसत एक्यूआई 399 दर्ज किया गया। देखें एनसीआर में कितना एक्यूआई...
दिल्ली की वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार।
Delhi-NCR Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर लगातार बेहद खराब स्थिति में बना हुआ है। इससे दिल्लीवासियों की सांसों पर संकट आ गया है। राजधानी की दमघोंटू हवा में सांस लेने में लोगों को तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार को दिल्ली की हवा और भी ज्यादा खराब हो गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, गुरुवार सुबह 9 बजे दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 399 पर पहुंच गया है, जो कि गंभीर कैटेगरी से सिर्फ 1 अंक नीचे है।
इससे पहले बुधवार सुबह राजधानी का एक्यूआई 392 दर्ज किया गया था। इसके अलावा दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार पहुंच चुका है। इससे लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है। देखें कहां-कितना एक्यूआई...
इन इलाकों में 400 पार एक्यूआई
सीपीसीबी के अनुसार, दिल्ली के कई इलाकों में गुरुवार सुबह 400 से ज्यादा एक्यूआई दर्ज किया गया। दिल्ली के अक्षरधाम में एक्यूआई 420, धौला कुआं में 423, मोती बाग और पंजाबी बाग में 439 दर्ज किया गया है। इसके अलावा आनंद विहार में एक्यूआई 416, अशोक विहार में 443, बवाना में 437, आया नगर में 332, डीटीयू में 432, द्वारका में 414, बुराड़ी में 418, आईटीओ में 400 और जहांगीरपुरी में 451 दर्ज किया गया।
वहीं, दिल्ली के इंडिया गेट के आसपास एक्यूआई 400 दर्ज किया गया, जो 'बेहद खराब' कैटेगरी में आता है। सुबह के समय इंडिया गेट पर प्रदूषण से धुंध की मोटी परत छाई रही।
एनसीआर में कितना एक्यूआई?
राजधानी दिल्ली में गुरुवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 399 दर्ज किया गया। पूरे शहर के आसमान घना धुआं छाया रहा, जबकि कई इलाकों में धुंध की मोटी परत दिखाई दी। वहीं, एनसीआर की बात करें, तो नोएडा, गाजियाबाद में भी एक्यूआई बहुत खराब स्तर पर दर्ज किया गया। फरीदाबाद में एक्यूआई 380, गुरुग्राम में 385, ग्रेटर नोएडा 378, गाजियाबाद 388 और नोएडा 372 दर्ज किया गया। इन सभी शहरों में सड़कों और पार्कों में धुंध दिखाई दे रही है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।