Air Pollution: दिल्ली में लगातार 10वें दिन हवा 'बहुत खराब', 435 तक पहुंचा AQI

Delhi-NCR Pollution: दिल्ली में लगातार 10वें दिन हवा जहरीली रही। दिल्ली में औसत एक्यूआई 381 दर्ज किया गया। जानें नोएडा और गाजियाबाद में क्या हाल...

Updated On 2025-11-23 10:00:00 IST

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से हालत खराब।

Delhi-NCR Pollution: राजधानी दिल्ली में प्रदूषण से बिल्कुल भी राहत नहीं मिल रही है। लगातार 10वें दिन दिल्ली की हवा 'बहुत खराब' स्थिति में बनी हुई है। रविवार सुबह दिल्ली के कई इलाकों में धुंध की मोटी परत छाई रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, रविवार सुबह 7 बजे दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 381 दर्ज किया गया, जो 'बहुत खराब' कैटेगरी में आता है।

इसके अलावा दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार दर्ज किया गया। इंडिया गेट, अक्षरधाम, आनंद विहार, बवाना समेत बहुत से इलाकों में धुंध देखने को मिली। देखें कहां कितना एक्यूआई रहा...

किस इलाके में कितना एक्यूआई?

सीपीसीबी के अनुसार, रविवार को दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई बेहद खराब कैटेगरी में दर्ज किया गया, जबकि कुछ इलाकों में एक्यूआई गंभीर श्रेणी में भी पहुंच गया है। दिल्ली के बवाना में रविवार को सबसे ज्यादा एक्यूआई 435 दर्ज किया गया, जो कि गंभीर कैटेगरी में आता है। वहीं, सबसे कम एक्यूआई एनएसआईटी द्वारका में दर्ज किया गया।

इसके अलावा आनंद विहार में एक्यूआई 429, अशोक विहार में 420, पटपड़गंज में 401, पंजाबी बाग में 411 दर्ज किया गया। दिल्ली के चांदनी चौक में एक्यूआई 390, आरके पुरम में 397, आईटीओ में 384, पूसा में 360 और द्वारका सेक्टर-8 में 386 दर्ज किया गया। इंडिया गेट और कर्तव्य पथ के आसपास धुंध छाया रहा। सीपीसीबी के अनुसार, यहां पर एक्यूआई 388 दर्ज किया गया

गाजियाबाद में कितना एक्यूआई?

दिल्ली से सटे शहरों में भी प्रदूषण का स्थिति बेहद खराब है। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक्यूआई 400 के पार पहुंच गया है। सीपीसीबी के अनुसार, गाजियाबाद के लोनी में एक्यूआई 464 दर्ज किया गया है। इसके अलावा संजय नगर में एक्यूआई 389 और इंदिरापुरम में 421 दर्ज हुआ। वहीं, नोएडा में भी एक्यूआई 400 के पार पहुंच चुका है। सीपीसीबी के अनुसार, रविवार सुबह नोएडा के सेक्टर-125 में एक्यूआई 436, सेक्टर-1 एरिया में 388 और सेक्टर-62 में 370 दर्ज किया गया।

ग्रैप-3 के नियम लागू

सीपीसीबी ने ग्रैप के नियमों में बदलाव किया है। इसके तहत ग्रैप स्टेज-3 के कई नियम अब स्टेज-2 में लागू होंगे। इनमें दिल्ली-एनसीआर के सरकारी और निजी दफ्तरों में वर्किंग आवर्स की व्यवस्था शामिल है। इसके अलावा स्टेज-4 के तहत लागू किया जाने वाला 50 फीसदी स्टाफ उपस्थिति का नियम स्टेज-3 में लागू किया जाएगा। नियमों में बदलाव के बाद दिल्ली सरकार ने प्राइवेट दफ्तरों को 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ काम करने की सलाह दी है। अन्य 50 फीसदी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने का निर्देश दिया है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News