Delhi Metro: फेज-4 में दौड़ेंगी तिरंगा थीम वाली ट्रेन, स्मार्ट फीचर्स के साथ होंगी ये खासियत

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो फेज-4 के लिए मेट्रो ट्रेनें दिल्ली पहुंचने लगी हैं, जो पुरानी मेट्रो के मुकाबले काफी अलग होने वाली है। ये ट्रेन ड्राइवरलेस होंगी। साथ ही इनमें स्मार्ट फीचर्स मिलने वाले हैं।

Updated On 2025-08-01 20:10:00 IST

दिल्ली मेट्रो फेज-4

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो फेज-4 को लेकर तैयारियां तेज हैं। इसके एक हिस्से को जनकपुरी पश्चिम-कृष्णा पार्क एक्सटेंशन रूट को पहले ही चालू किया जा चुका है। हालांकि जानकारी है कि अब आने वाली मेट्रो ट्रेन तिरंगे का थीम दिखने वाला है। इन ट्रेनों में 6 कोच होंगे। इनमें पहला कोच केसरिया, दूसरा सफेद और तीसरा हरे रंग का होने वाला है। इसी तरह चौथा केसरिया, पांचवां सफेद और छठा हरा होगा। इस थीम के जरिए लोगों के अंदर राष्ट्रीय भावना प्रेरित होगी।

पहले के मुकाबले होंगे अलग

फेज-4 में चलने वाली मेट्रो ट्रेन पहली मेट्रो ट्रेन के मुकाबले काफी अलग होने वाली हैं। इनका रंग अलग होने के साथ ही ये मेट्रो ड्राइवर रहित होंगी। पुरानी मेट्रो ट्रेनों के मुकाबले इन ट्रेनों की रफ्तार तेज होगी। इनसे ध्वनि प्रदूषण भी कम होगा। फेज-3 की तरह इस फेज की ट्रेनों की सीटें रंग बिरंगी नहीं होंगी। साथ ही हर कोच में यात्रियों के लिए मोबाइल और लैपटॉप चार्जिंग के लिए सुविधा दी जाएगी, जो पहले से ही मेट्रो ट्रेनों में दी जा रही है।

मुकुंदपुर में चल रही पहली ट्रेन का ट्रायल 

फेज-4 के लिए पहली मेट्रो ट्रेन दिल्ली पहुंच चुकी है और मुकुंदपुर में इसका ट्रायल चल रहा है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) दिल्ली मेट्रो फेज चार के लिए 6 कोच की 52 ट्रेनें खरीदने वाली है। इन ट्रेनों का निर्माण आंध्र प्रदेश की श्रीसिटी में हो रहा है।

फेज-4 में बनेंगे ये कॉरिडोर

जानकारी के अनुसार, दिल्ली मेट्रो फेज-4 के तहत कई मेट्रो कॉरिडोर बनाए जा रहे हैं। इनमें पहला कॉरिडोर जनकपुरी पश्चिम-कृष्णा पार्क एक्सटेंशन रूट चालू हो चुका है। इसके अलावा जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम कॉरिडोर, मौजपुर-मजलिस पार्क कॉरिडोर, गोल्डन लाइन कॉरिडोर बन रहा है।

पिंक लाइन कॉरिडोर बनकर तैयार

वहीं पिंक लाइन की विस्तार योजना मौजपुर-मजलिस पार्क कॉरिडोर बनकर पूरी तरह से तैयार हो चुका है। हालांकि अभी इस कॉरिडोर के 5 स्टेशनों पर काम अंतिम पड़ाव में पहुंच चुके हैं। इस पर कॉरिडोर का ट्रायल लगभग पूरा हो चुका है।

Tags:    

Similar News