Delhi Metro: स्वतंत्रता दिवस पर बदली दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग, 15 अगस्त पर लोगों का सफर होगा आसान

Delhi Metro: डीएमआरसी ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में दिल्ली मेट्रो ट्रेन के समय में बदलाव किया है। 15 अगस्त को सभी लाइनों पर मेट्रो सेवा सुबह 4 बजे शुरू हो जाएगी।

Updated On 2025-08-14 08:22:00 IST
स्वतंत्रता दिवस पर बदली दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग।

Delhi Metro: स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए डीएमआरसी ने कमर कस ली है। जो लोग 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस पर किसी समारोह में शामिल होने की योजना बना रहे हैं, उनकी सहूलियत के लिए मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव किया गया है।

बता दें कि डीएमआरसी ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने वाले मेहमानों और आम जनता के लिए दिल्ली मेट्रो की सेवाएं सुबह 4 बजे शुरू करने का फैसला लिया है। सभी मेट्रो लाइनों पर मेट्रो ट्रेन टर्मिनल से सुबह 4 बजे शुरू होंगी। हालांकि सुबह 6.30 बजे तक मेट्रो आधे घंटे की देरी के बीच आएगी। इसके बाद दिनभर रोजाना की तरह मेट्रो चलेगी।

दिल्ली मेट्रो ने ये खास इंतजाम स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने वाले लोगों के लिए कराए हैं। हालांकि, जिन लोगों के पास रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी वैध निमंत्रण पत्र होगा। उन लोगों को डीएमआरसी की तरफ से आने-जाने के लिए विशेष क्यूआर टिकट दिए जाएंगे। इनका इस्तेमाल कर रक्षा मंत्रालय की तरफ से आमंत्रित किए गए लोग लाल किले पहुंच सकेंगे। इन टिकट का पैसे रक्षा मंत्रालय की तरफ से डीएमआरसी को भुगतान किए जाएंगे।

अगर आप भी स्वतंत्रता दिवस के दौरान दिल्ली के लाल किले पर होने वाले समारोह या किसी अन्य समारोह में शामिल होना चाहते हैं, तो दिल्ली मेट्रो आपके लिए सुविधाजनक हो सकती है। वहीं अगर आप भी लाल किले पर होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होना चाहते हैं, तो इसके लिए लाल किला, जामा मस्जिद, दिल्ली गेट, चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन उतरना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। ये स्टेशन समारोह स्थल के सबसे पास हैं।

स्वतंत्रता दिवस पर मेट्रो की सुविधा को आसान और आरामदायक बनाने के बारे में DMRC के कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने जानकारी देते हुए कहा कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में लोगों की सुविधा को देखते हुए समय में फेरबदल किए गए हैं। इसके पीछे हमारा उद्देश्य है कि स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व को और सुगम बनाया जा सके। डीएमआरसी सभी यात्रियों को समय पर सुरक्षित सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध है। 

Tags:    

Similar News