Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो रेड लाइन के इस स्टेशन में जमकर चले लात-घूंसे, बना जंग का मैदान

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन के रोहिणी वेस्ट मेट्रो स्टेशन पर एक व्यक्ति और एक युवक में भयंकर मारपीट होती देखी गई। लोगों ने इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है।

Updated On 2025-11-13 07:50:00 IST

दिल्ली मेट्रो में मारपीट का वीडियो वायरल।

Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो को दिल्ली की लाइफ लाइन कहा जाता है। यहां से आए दिन वीडियोज वायरल होती रहती हैं, जो लोगों का मनोरंजन करती है। साथ ही लोगों के व्यवहार पर सवाल उठाती है। दिल्ली मेट्रो से रीलबाज, महिलाओं के झगड़े, सीट को लेकर झगड़े और कभी चोरों की पिटाई के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हुआ, जिसमें लोगों में जमकर हुई मारपीट दिखाई गई है। ये वीडियो दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन स्थित रोहिणी वेस्ट की बताई जा रही है।

दो लोगों के बीच खतरनाक मारपीट

इस वीडियो में दो युवकों के बीच खतरनाक झगड़ा होता है। वीडियो में दोनों के बीच हुई तगड़ी मारपीट होती दिख रही है। स्टेशन पर मौजूद लोग बीच-बचाव करते नजर आ रहे हैं। हालांकि वहां मौजूद कुछ लोगों ने इस घटना की वीडियो अपने फोन में कैप्चर कर ली। वीडियो बनाने वाले लोग झगड़ रहे लोगों को गाली गलौज भी करते नजर आ रहे हैं। हालांकि ऐसी वीडियो दिल्ली मेट्रो की छवि को धूमिल करती हैं, जिनमें लोगों में सिविक सेंस की कमी होती है और वो लोग एक दूसरे से मारपीट, लड़ाई-झगड़े और गाली गलौज करते हैं।

कॉलर पकड़ कर घूंसेबाजी

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक काली शर्ट वाला और एक सफेद शर्ट वाला युवक आपस में झगड़ रहे हैं। दोनों ने एक दूसरे का कॉलर पकड़ा हुआ है और एक दूसरे पर घूंसे बरसा रहे हैं। वहां मौजूद लोग बीच-बचाव करने की कोशिश कर रहे हैं। इसी दौरान एक बच्चा पापा-पापा चिल्ला रहा है। वहीं कुछ महिलाएं भी झगड़े का बीच-बचाव करती नजर आ रही हैं।

कमेंट सेक्शन में मजे ले रहे लोग

बता दें कि इस वीडियो को अब तक 1 लाख 27 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। एक हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को पसंद किया है। वहीं कुछ लोग कमेंट सेक्शन में इंजॉय करते नजर आए। एक व्यक्ति ने कमेंट सेक्शन में लिखा कि दिल्ली मेट्रो में WWE फाइट्स, वहीं दूसरे व्यक्ति ने लिखा, 'न्यूज देखने के लिए एक्स हैंडल को खोलता हूं। लेकिन मेट्रो और रिलेशनशिप ड्रामे पर खत्म होता है। वहीं एक महिला ने लिखा ये वर्ल्ड वॉर-3 है।

Tags:    

Similar News