Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो पर बढ़े किराए को लेकर हंगामा, आप के साथ ही जनता भी कर रही विरोध
Delhi Metro: डीएमआरसी ने 25 अगस्त को मेट्रो का किराया बढ़ा दिया। इसका सीधा असर लोगों के बजट पर पड़ेगा। हालांकि सरकार के इस फैसले के खिलाफ आम आदमी और आम आदमी पार्टी दोनों ने नाराजगी जताई है।
दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग बदली।
Delhi Metro Fare Hike: 25 अगस्त की सुबह लोगों की आंखें खुलीं और वे अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में लग गए। सुबह घर से निकले, तो सब नॉर्मल था लेकिन जब मेट्रो का टिकट किया, पैसे रोजाना से ज्यादा लगे। लोगों ने इसके बारे में सोशल मीडिया पर अपडेट दिया। इसके बाद डीएमआरसी ने अपने अकाउंट से पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ा दिया गया है। इसके बाद लोगों ने डीएमआरसी के इस फैसले के प्रति निराजगी जताई। साथ ही कहा कि अगर आप सुविधाएं बढ़ा रहे होते, तो पैसे बढ़ाते तो कोई दिक्कत नहीं थी लेकिन न ही मेट्रो का काउंट बढ़ाया गया और न ही सुविधाएं सही की गईं बस किराया बढ़ा दिया गया।
बता दें कि दिल्ली मेट्रो ने 25 अगस्त से अपने किराए में 1 रुपए से 5 रुपए तक बढ़ोतरी की है। इसको लेकर आम आदमी पार्टी और मेट्रो में सफर करने वाले लोगों ने बीजेपी सरकार से और डीएमआरसी से सवाल किया है। वहीं आप ने बीजेपी को चुनावी वादा याद दिलाया है।
डीएमआरसी ने सुबह-सुबह एक पोस्ट कर दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ाए जाने की जानकारी दी। बताया गया कि सामान्य लाइन पर 1 से 4 रुपए और एयरपोर्ट लाइन पर 5 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। इसके बाद लोगों की तरफ से प्रतिक्रियाएं आने लगीं, जिसमें लोगों ने इस फैसले को गलत बताते हुए दिल्ली और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला।
लोगों ने कहा कि महंगाई बढ़ती जा रही है, पेट्रोल के दाम बढ़ गए। गाड़ियों के दाम बढ़ रहे हैं। अब मेट्रो का किराया भी बढ़ा दिया है। एक यूजर ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आप अपनी मेट्रो की सुविधा सही कीजिए। किसी ने कहा कि दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन और ग्रीन लाइन पर मेट्रो के लिए काफी इंतजार करना पड़ता है। किसी ने मेट्रो और सीट की उपलब्धता को लेकर सवाल उठाया, तो किसी ने सुविधाएं देने की मांग की। किसी ने कहा कि आपने किराया बढ़ाया, तो साथ में सुविधाएं भी बढ़ा देते। दिल्ली मेट्रो में रोजाना सफर करते हैं लेकिन सीट कभी नहीं मिलती। एक यूजर ने कहा कि सड़कों से बसें हटाई जा रही हैं। पर्याप्त बसें नहीं हैं और ऊपर से दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ाया जा रहा है। वहीं एक यूजर ने कहा कि निजी कंपनियां सैलेरी नहीं बढ़ा रही हैं लेकिन हर चीज के पैसे बढ़ रहे हैं, अब तो दिल्ली मेट्रो का किराया भी बढ़ा दिया गया।
वहीं एक यूजर ने सवाल उठाया कि अचानक से मेट्रो का किराया बढ़ा दिया गया। इसकी सूचना क्यों नहीं दी गई? यूजर ने पूछा कि 'किराया बढ़ाने के लिए कमेटी का गठन कब हुआ? इसका नोटिफिकेशन कब जारी हुआ? मीटिंग कब हुई? कुछ नहीं सीधा किराए बढ़ाने की घोषणा।'
वहीं इस मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने पोस्ट शेयर करते हुए बीजेपी को उनके वादे याद दिलाए। उन्होंने लिखा कि चुनाव से पहले बीजेपी ने वादा किया था कि वे छात्रों के लिए मेट्रो में सफर फ्री करेंगे। चुनाव के बाद इन्होंने मेट्रो के किराए में 10 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने झूठ बोलकर, धोखाधड़ी कर, वोट चोरी कर सरकार तो बना ली लेकिन ऐसा कोई वर्ग नहीं है, जिसे ये परेशान न कर रहे हों।