Delhi-Meerut RRTS: दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर के 82 KM हिस्से पर फाइनल ट्रायल, कब चालू होगा पूरा कॉरिडोर

Delhi-Meerut RRTS Corridor: दिल्ली से मेरठ के बीच 82 किमी के रूट पर फाइनल ट्रायल चल रहा है, जिसके पूरा होने के बाद कॉरिडोर को पूरी तरह से चालू कर दिया जाएगा। जानें अपडेट...

Updated On 2025-06-15 13:55:00 IST

दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर अपडेट

Delhi-Meerut RRTS Corridor: दिल्ली से लेकर मेरठ तक 82 किमी लंबे रैपिड रेल कॉरिडोर के रूट पर फाइनल ट्रायल चल रहा है। इसके पूरा होने के बाद दिल्ली से मेरठ के बीच सफर बेहद आसान और सुहाना हो जाएगा। नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट सिस्टम (NCRTC) के अधिकारियों के मुताबिक, इस महीने के अंत तक दिल्ली के सराय काले खां से लेकर मेरठ तक 82 किमी का रैपिड रेल कॉरिडोर तैयार हो जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि जून के अंत या फिर जुलाई के शुरुआत तक दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रूट कॉरिडोर पर ट्रेनें चलाई जा सकती हैं।

बता दें कि अभी के समय में न्यू अशोक नगर से लेकर मेरठ साउथ तक 55 किमी का कॉरिडोर चालू है। वहीं, बाकी के 27 किमी के सेक्शन पर ट्रायल चल रहा है, जो कि जल्द ही पूरा होने वाला है।

कब तक चालू होगा पूरा कॉरिडोर?
अधिकारियों ने बताया कि फाइनल ट्रायल पूरा होने के बाद मेट्रो रेल सेफ्टी कमिश्नर (CMRS) की ओर से मंजूरी ली जाएगी, जिसमें कुछ हफ्ते लग सकते हैं। इसके बाद भारत के पहले सेमी-हाई स्पीड मास ट्रांजिट कॉरिडोर के पूरी तरह से खुलने का रास्ता साफ हो जाएगा। बता दें कि अभी दिल्ली और मेरठ में कुछ सेक्शन पर फाइनल ट्रायल चल रहा है। दिल्ली में सराय काले खां से न्यू अशोक नगर के बीच 4.5 किमी हिस्से पर ट्रायल चल रहा है, जबकि मेरठ में मेरठ साउथ से मोदीपुरम के बीच फाइनल ट्रायल किया जा रहा है।

अधिकारियों के मुताबिक, इस कॉरिडोर के बचा हुआ 27 किमी के सेक्शन का काम लगभग पूरा हो चुका है। मेरठ मेट्रो के साथ ही इस पूरे कॉरिडोर के उद्घाटन की योजना बनाई जा रही है।

2019 में शुरू हुआ था काम
साल 2019 में प्रधानमंत्री इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया था, जिसके 6 साल बाद इस कॉरिडोर पर कमर्शियल ऑपरेशन शुरू हो पाया। अक्टूबर, 2023 में साहिबाबाद से लेकर दुहाई तक 17 किमी लंबे रूट पर सेवाएं शुरू की गई थीं। मार्च, 2023 में दुहाई से मोदीनगर तक 17 किलोमीटर तक का सेक्शन चालू किया गया। इसके बाद मोदीनगर से मेरठ साउथ तक 8 किमी के रूट पर सेवाएं शुरू हुईं।

फिर जनवरी 2024 में साहिबाद और न्यू अशोक नगर के बीच 13 किमी का रूट चालू किया गया, जिसके बाद इस पूरे रूट की लंबाई 55 किमी हो गई। अब जल्द ही दिल्ली से मेरठ के बीच 82 किमी तक के पूरे रूट पर सेवाएं शुरू हो जाएंगी।

Tags:    

Similar News