Delhi-NCR Today Live News Update, 22 June 2025: दिल्ली-एनसीआर की लेटेस्ट ब्रेकिंग खबरें, एक नजर में पढ़ें
Live Delh-NCR News Bulletin 22 June 2025: अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं और यहां की बड़ी खबरें तुरंत जानना चाहते हैं, तो यहां से आप खबरों का लाइव अपडेट ले सकते हैं। हम इस लाइव कवरेज में राजनीति, क्राइम, योजनाओं, अस्पताल, मेट्रो और फ्लाईओवर आदि से जुड़ी खबरों का ताजा अपडेट दे रहे हैं-
दिल्ली NCR की 22 जून रविवार की ताजा खबरें पढ़ें।
Delhi-NCR Live News Today, 22 June: दिल्ली में सरकार ने UMTA बनाने का फैसला लिया है। ऐसे में दिल्ली के लोगों को भारी ट्रैफिक की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा। UMTA की सहायता से दिल्ली मेट्रो समेत दूसरे वाहनों को भी कनेक्टिवटी मिलेगी। इसके दिल्ली के पांडव नगर इलाके में बेकरी मालिक के साथ हमला करने का मामला भी सामने आया है। दिल्ली-एनसीआर की ऐसी ही ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। नीचे स्क्रॉल करके क्राइम,राजनीति, योजनाएं, मेट्रो से जुड़ी आज की तमाम ताजा और अहम खबरें पढ़ने के लिए नीचे स्क्रॉल करें...
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में हरियाणा के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा क्लेमेंटाउन थाना क्षेत्र के आशारोड़ी के पास हुआ है। पढ़ें पूरी खबर
चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रविवार को एक बड़ा हादसा टल गया। लखनऊ के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट में रनवे पर टेकऑफ से ठीक पहले तकनीकी खराबी का पता चला, जिसके बाद विमान को तुरंत रोक दिया गया और उड़ान रद्द कर दी गई। पढ़ें पूरी खबर
दिल्ली पुलिस ने बिसलेरी कंपनी के प्रतिनिधियों की शिकायत के बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ये लोग बिस्लेरी के नाम पर पानी की बोतल बनाकर बाजारों में सप्लाई करते थे। यहां पढ़ें पूरी खबर
जींद में शराब ठेकेदार की गोली मारकर हत्या करने की जिम्मेदारी रोहित गोदारा-गोल्डी बराड़ ने ली है। इस मामले में पुलिस ने 8 लोगों को नामजद कर 3 के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। पढ़ें पूरी खबर
दिल्ली सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने जुलाई 2024 में मामूली अपराध में पकड़े गए आरोपियों को बार-बार जेल भेजने या जुर्माना देने की बजाय अब सामुदायिक सेवा करने की सजा दी जाएगी। जानें क्यों लिया गया ऐसा फैसला ? यहां पढ़ें पूरी खबर
मानसून के दौरान दिल्ली में नालियों और नालों का रखरखाव और साफ-सफाई के लिए दिल्ली नगर निगम ने पार्षदों को फंड जारी किया है। मानसून के दौरान निगम के पार्षद को 25 लाख रुपए तक के काम करवा सकेंगे। पढे़ं खबर
फरीदाबाद के पल्ला के रोशन नगर इलाके में एक महिला की हत्या करके उसके शव को लगभग 12 फीट गहरे गड्ढे में दबा दिया गया था। इस मामले में पुलिस ने हत्या के आरोपी महिला के ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़ें दिल दहला देने वाली पूरी वारदात...
हाईप्रोफाइल शांतनु हत्याकांड और दूसरी जगहों पर फायरिंग के मामले में शामिल मोस्ट वांटेड रोमिल वोहरा के पोस्टर अंबाला में पुलिस द्वारा चस्पा किए गए हैं। इसे लेकर अंबाला पुलिस ने लोगों से अपील भी की है। यहां पढ़ें खबर
गुरूग्राम के लोगों को ट्रैफिक से छुटकारा दिलाने के लिए 5 जगहों पर अंडरपास बनाए जाएंगे। इसे लेकर गुरूग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड फिजिबिलिटी स्टडी की शुरूआत करेगा। किन 5 जगहों पर अंडरपास बनेंगे, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...
दिल्ली की सड़कों को जाम मुक्त करने के लिए सरकार ने UMTA बनाने का फैसला किया है। UMTA की सहायता से परिवहन एजेंसियों के बीच तालमेल की समस्या भी खत्म हो जाएगी। यात्रियों को सफर सुगम होने के साथ-साथ उन्हें दूसरी सुविधाएं भी मिलेंगी। पढ़ें पूरी खबर...