दिल्ली सरकार की घोषणा: 'सेवा पखवाड़ा' में 'लाडली योजना' के तहत मिलेंगे पैसे, 40000 को मिलेगा लाभ

Delhi Government: दिल्ली सरकार ने घोषणा की है कि 1 अक्टूबर को लाडली योजना के लगभग 40,000 लाभार्थियों के खातों में रकम ट्रांसफर की जाएगी। सेवा पखवाड़ा के तहत ये राशि ट्रांसफर की जाएगी।

Updated On 2025-09-24 19:50:00 IST

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता।

Delhi Government: 17 सितंबर को पीएम मोदी का जन्मदिन था। जन्मदिन के तहत देश में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच सेवा पखवाड़ा चलाया जा रहा है। इसके तहत दिल्ली सरकार कई योजनाओं की घोषणा कर चुकी है। वहीं अब दिल्ली सरकार ने 'लाडली योजना' के लगभग 40 हजार लाभार्थियों के खाते में रकम ट्रांसफर करने की घोषणा की है।

दिल्ली सरकार की तरफ से बताया गया कि 1 अक्टूबर को लाडली योजना के लगभग 40,000 लाभार्थियों के खातों में रकम ट्रांसफर की जाएगी। एक अधिकारी ने कहा कि ये राशि एक ही क्लिक में ट्रांसफर की जाएगी। अधिकारी ने बताया कि तालकटोरा स्टेडियम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की मौजूदगी में एक क्लिक के जरिए धनराशि ट्रांसफर की जाएगी। इस साल की शुरुआत में महिला एवं बाल विकास विभाग ने लाडली योजना के लाभार्थियों की पहचान करने के लिए जिलावार अभियान शुरू किया था।

बता दें कि 1 जनवरी 2008 को शुरू हुई थी। इस योजना का उद्देश्य था कि आर्थिक मदद प्रदान करके दिल्ली में जन्म लेने वाली बच्चियों को सशक्त बनाया जा सके। इस योजना के तहत बच्चियों के जन्म लेने पर 11000 रुपए और घर पर जन्म लेने वाली बच्चियों को 10000 रुपए की सहायता दी जाती है। इसके तहत कक्षा 1, 2, 6, 9 और 10 में प्रवेश करने पर 5000 रुपए की आर्थिक मदद दी जाती है।

इस योजना का लाभ दिल्ली में जन्मी केवल उन बच्चियों को मिलता है, जिनके पैरेंट्स की सालाना इनकम 1 लाख रुपए से कम है। लाडली योजना की जमा राशि केवल एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में ही जमा की जाती है। ये धनराशि बच्चियों की पढ़ाई के दौरान अलग-अलग चरणों में दी जाती है। मैच्यौरिटी अमाउंट ब्याज समेत लड़की के 10वीं कक्षा पूरी करने या 18 साल की होने पर दी जाती है।

Tags:    

Similar News