Republic Day 2026: दिल्ली में गणतंत्र दिवस का भव्य कार्यक्रम, परेड समाप्त होने तक ये रास्ते रहेंगे बंद
Republic Day 2026: दिल्ली में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के चलते, पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।
दिल्ली में गणतंत्र दिवस को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी।
Republic Day 2026: दिल्ली में गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के अवसर पर हर साल भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, इस मौके पर कर्तव्य पथ पर परेड भी होती है। कार्यक्रम में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, देश-विदेश के गणमान्य अतिथि और हजारों दर्शक भी शामिल होते हैं। दिल्ली पुलिस पूरी तरह अलर्ट है, जिसमें सुरक्षा के साथ-साथ ट्रैफिक व्यवस्था की भी तैयारी की गई है। ऐसे में पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है।
गणतंत्र दिवस परेड कल यानी 26 जनवरी को सुबह साढ़े 10 बजे शुरू हो जाएगी। परेड विजय चौक से शुरू होकर लाल किला मैदान पर समाप्त हो जाएगी। लेकिन इससे पहले सुबह साढ़े 9 बजे राष्ट्रीय युद्ध स्मारक और इंडिया गेट पर कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे। परेड के दौरान कर्तव्य पथ और आसपास के इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे, कुछ रास्तों पर डायवर्जन भी लागू रहेगा।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अनरोध किया है कि घर से बाहर जाने से पहले रूट प्लान जरूर चेक कर लें। इमरजेंसी को छोड़कर केवल वैध पास वाली गाड़ियों को ही बैन रोड पर एंट्री की परमिशन होगी। पुलिस का कहना है कि 1 फरवरी 2026 तक दिल्ली में ड्रोन, यूएवी, पैरा-ग्लाइडर और हॉट एयर बैलून उड़ाने पर बैन रहेगा। 25 जनवरी को शाम 6 बजे से जहां विजय चौक जनरल ट्रैफिक के लिए बंद रहेगा। वहीं 26 जनवरी को परेड समाप्त होने तक कई रूटों पर ट्रैफिक पर कंट्रोल रहेगा।
परेड समाप्त होने तक ये रास्ते रहेंगे बंद
- रफी मार्ग
- जनपथ
- मान सिंह रोड बंद रहेगा
- कर्तव्य पथ
- इंडिया गेट
- विजय चौक
- सेंट्रल विस्टा और आसपास के इलाकों में ट्रैफिक कंट्रोल होगा।
ये रास्ते भी हो सकते हैं प्रभावित
आज यानी 25 जनवरी की शाम से विजय चौक और कर्तव्य पथ जैसे इलाकों में गाड़ियों की आवाजाही को सीमित कर दिया जाएगा। 26 जनवरी की सुबह परेड शुरू होने तक इंडिया गेट, सी-हेक्सागन, तिलक मार्ग और बहादुर शाह जफर रूट पर ट्रैफिक प्रभावित हो सकता है। राजधानी में आने-जाने वाली गाड़ियों के लिए खास व्यवस्था की गई है। नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद से आने वाली गाड़ियों डीएनडी, कालिंदी कुंज और दूसरी सीमाओं से डायवर्ट किया जाएगा।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।