Delhi: आवारा कुत्तों का आतंक... JLN स्टेडियम में 2 विदेशी कोच को काटा, एक्शन में MCD
Delhi Stray Dogs: दिल्ली के जेएलएन स्टेडियम में आवारा कुत्ते द्वारा काटे जाने पर केन्याई कोच डेनिस ने कहा कि दावा किया कि घटना के बाद ऐसा नहीं लगता है कि कोई कदम उठाया गया है। डेनिस ने कहा कि अभी भी उन्होंने कुत्तों को इधर-उधर देखा है।
दिल्ली के जेएलएन स्टेडियम में 2 विदेशी कोच को आवारा कुत्तों ने काटा। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Delhi Stray Dogs: दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आवारा कुत्तों ने कोहराम मचा दिया है। जेएलएन स्टेडियम में वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स के दौरान दो विदेशी ट्रेनर को आवारा कुत्तों ने काट लिया। इनमें से एक कोच केन्या और दूसरे जापान के थे। इन दोनों घटनाओं के बाद दिल्ली नगर निगम ने तुरंत एक्शन लिया। एमसीडी ने जेएलएन स्टेडियम के अंदर 4 टीमें तैनात कर दीं, जिससे दोबारा ऐसी घटना न हो।
एमसीडी के एक अधिकारी ने बताया कि जेएलएन स्टेडियम में एंट्री के लिए 21 प्वाइंट हैं। ऐसे में 4 टीमों की तैनात कर दिया गया है, जो स्टेडियम में आवारा कुत्तों को पकड़ने का काम कर रहे हैं।
दरअसल, ये दोनों घटनाएं शुक्रवार को हुईं, जिसमें आवारा कुत्तों ने विदेशी कोचों पर हमला कर दिया। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। अभी दोनों की हालत ठीक है और वे खतरे से बाहर हैं।
कैसे हुई घटना?
जानकारी के अनुसार, कुत्तों के काटने की दोनों घटनाएं शुक्रवार को हुईं। केन्याई कोच डेनिस मरागिया स्टेडियम के प्रतियोगिता क्षेत्र के बाहर अपने एक एथलीट से बात से बात कर रहे थे। इसी दौरान अचानक एक आवारा कुत्ता आया और उन्हें काट लिया।
वहीं, दूसरी घटना में जापानी कोच मेइको ओकामत्सु भी अपने एथलीटों के ट्रेनिंग की निगरानी कर रही थीं। इस दौरान वो भी आवारा कुत्ते के हमले का शिकार हो गईं। कुत्तों के काटने के तुरंत बाद दोनों कोचों को एथलीट मेडिकल रूम में ले जाया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। इसके बाद उन दोनों को सफदरजंग अस्पताल ले जाकर इलाज किया गया। अभी दोनों की हालत स्थिर है।
क्या बोले पीड़ित केन्याई कोच?
जेएलएन स्टेडियम में वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दौरान आवारा कुत्ते द्वारा काटे जाने पर केन्याई कोच डेनिस मारागिया का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, 'कुत्ते के काटने के बाद मुझे तुरंत अस्पताल ले जाया गया और इंजेक्शन दिए गए। अब मैं ठीक हूं।' उन्होंने बताया कि वे वार्मअप कर रहे थे, तभी कुत्ता पीछे से आया और उनके पैर पर काट लिया।
डेनिस ने दावा किया कि घटना के बाद ऐसा नहीं लगता है कि कोई कदम उठाया गया है, क्योंकि मैंने अभी भी कुत्तों को इधर-उधर देखा। कोच ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों से कुत्तों को हटाने का अनुरोध किया है।
एमसीडी ने क्या कहा?
विदेशी कोचों को आवारा कुत्तों द्वारा काटे जाने की घटना के बाद एमसीडी ने एक्शन लिया है। एमसीडी ने स्टेडियम में 4 टीमों को आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए तैनात कर दिया है। एक एमसीडी अधिकारी ने बताया कि 25 सितंबर से अब तक स्टेडियम परिसर से 22 आवारा कुत्तों को पकड़ा गया है।