Delhi High Court: अजय देवगन को दिल्ली हाईकोर्ट से राहत, अश्लील डीपफेक AI कंटेंट हटाने का आदेश

दिल्ली हाईकोर्ट ने अजय देवगन के पर्सनैलिटी राइट्स को सुरक्षित करते हुए निर्देश दिए हैं कि सोशल मीडिया से डीपफेक वीडियो, फोटो सहित AI जनरेटेड अन्य कन्टेंट को तुरंत हटाने का निर्देश दिया है।

Updated On 2025-11-27 19:02:00 IST
बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन।

Delhi High Court: दिल्ली हाई कोर्ट ने बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन को बड़ी राहत देते हुए पर्सनैलिटी राइट्स को सुरक्षित किया है। हाई कोर्ट ने डीपफेक वीडियो, फोटो सहित AI जनरेटेड अन्य कन्टेंट को तुरंत हटाने का निर्देश दिया है। जस्टिस मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा ने सुनवाई करते हुए ये निर्देश दिए हैं। दिल्ली हाईकोर्ट ने माना कि अश्लील कंटेंट, आपत्तिजनक डीपफेक कन्टेंट अजय देवगन के प्रतिष्ठा, इमेज और निजता के अधिकार का गंभीर उल्लंघन है। इसको देखते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से अश्लील कंटेंट, आपत्तिजनक डीपफेक कन्टेंट हटाने का निर्देश दिया गया है। हालांकि अजय देवगन की सामान्य फोटो या फैन-मेड कन्टेंट को हटाने से इनकार किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एडवोकेट प्रवीण आनंद ने अजय देवगन की तरफ से विवादित कन्टेंट की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि लोग स्टार की नकल करते हुए कमर्शियल प्रोडेक्ट जैसे कैप, स्टीकर और पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। इतना ही नहीं अजय देवगन के साथ अन्य कलाकारों के साथ आपत्तिजनक तस्वीरें और उनकी पर्सनैलिटी ट्रेट्स का एआई और डीपफेक तकनीक के जरिए गलत इस्तेमाल कर बनाई गई हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली हाईकोर्ट ने पूछा कि क्या अजय देवगन ने अपने खिलाफ बनाए जा रहे इस तरह के कंटेंट को लेकर गूगल से शिकायत की। इस पर वकील ने 'न' में जवाब दिया। हालांकि कोर्ट ने अजय देवगन को अंतरिम राहत देने का फैसला किया। कोर्ट ने आदेश में कहा कि ऐसे मामलों में एक्टर को पहले सोशल मीडिया इंटरमीडियरी से शिकायत करनी होगी।

बता दें कि इससे पहले अजय देवगन से पहले अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्च जैसे सितारों ने भी एआई और अश्लील कंटेंट को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया था। अजय देवगन हिंदी सिनेमा के टॉप एक्टर्स में से एक है। वो एक्टिंग के साथ ही निर्देशन और प्रोडक्शन में भी हाथ आजमा चुके हैं। साल 1991 में उन्होंने ‘फूल और कांटे’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और कई नेशनल अवॉर्ड भी जीता है।

Tags:    

Similar News