CM Rekha Gupta: 31 दिसंबर तक खुलेंगे 187 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर, दिल्ली CM का ऐलान
Delhi Ayushman Arogya Mandir: दिल्ली में इस साल के अंत कर 187 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोले जाएंगे। अभी दिल्ली में कुल 168 आरोग्य मंदिर चल रहे हैं।
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता।
Delhi Ayushman Arogya Mandir: दिल्लीवासियों के लिए अच्छी खबर है। इस साल के अंत तक दिल्ली में 187 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर खुलने जा रहे हैं। इन आरोग्य मंदिरों में लोगों को सस्ती और बेहतर इलाज की सुविधा दी जाएगी। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने खुद इसका ऐलान किया है। सीएम ने बताया कि राजधानी में अभी कुल 168 आयुष्मान आरोग्य मंदिर काम कर रहे हैं। इसके अलावा 187 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर 31 दिसंबर तक शुरू किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं लोगों को उनके घर के नजदीक उपलब्ध कराने के लिए आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्थापित किए जा रहे हैं। सीएम ने कहा कि अब दिल्ली सरकार अपने स्वास्थ्य केंद्र किराए के भवनों में नहीं चलाएगी, क्योंकि सरकार के पास इन आरोग्य मंदिरों के लिए पर्याप्त जगह है।
मोहल्ला क्लिनिक से बेहतर सेवाएं
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि मोहल्ला क्लिनिक में सुविधाएं सीमित थीं, लेकिन नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर मॉडर्न तकनीक और ज्यादा सेवाओं के साथ शुरू किए जा रहे हैं। इनमें ओपीडी, फ्री दवाइयां, लैब टेस्ट, गर्भवती महिलाओं की देखभाल, बच्चों और बुजुर्गों के लिए विशेष सेवाएं और मानसिक स्वास्थ्य और दंत चिकित्सा जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में ज्यादा से ज्यादा आरोग्य मंदिर खोले जाएंगे, जहां पर अच्छे डॉक्टर उपलब्ध होंगे। शहर के गली मोहल्ले में लोगों को उनके घर के नजदीक ही अच्छा इलाज मिल सकेगा। इससे दिल्ली के सरकारी अस्पतालों पर मरीजों का बोझ कम होगा और ओपीडी में कम भीड़भाड़ होगी।
इंटरनेशनल स्टैंडर्ड पर बना स्वास्थ्य मॉडल
दिल्ली सरकार का कहना है कि ये नए केंद्र इंडियन पब्लिक हेल्थ स्टैंडर्ड्स के मानकों के अनुसार बनाए गए हैं। यहां पर प्रशिक्षित डॉक्टर, पर्याप्त दवाइयां और जरूरी उपकरण उपलब्ध रहेंगे। सीएम ने कहा कि दिल्ली सरकार सिर्फ इलाज नहीं, बल्कि लोगों में विश्वास और स्वस्थ जीवन की संस्कृति बनाने की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने कहा 'आयुष्मान आरोग्य मंदिर दिल्ली की नई पहचान बनेंगे, जहां हर नागरिक को सम्मान और गुणवत्तापूर्ण इलाज मिलेगा।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।