Delhi School Admission: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में एडमिशन का दूसरा मौका, कब तक होंगे आवेदन, जानें पूरी डिटेल
Delhi Govt School Admission: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में उन छात्रों को एक बार फिर से एडमिशन का मौका दिया जाएगा, जो पिछले चरण में हिस्सा नहीं ले पाए थे। इसके तहत कक्षा 10 और 12वीं कक्षा में छात्रों के एडमिशन होंगे। यहां देखें पूरी डिटेल...
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में एडमिशन का दूसरा मौका।
Delhi Govt School Admission: राजधानी दिल्ली के सरकारी स्कूलों में कक्षा 10वीं और 12वीं में एडमिशन के लिए दूसरे फेज की शुरुआत होने जा रही है। इसके तहत उन छात्रों को एडमिशन का मौका मिलेगा, जो मार्च 2025 में आवेदन की सीमा से चूक गए थे। इसको लेकर दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने सर्कुलर जारी किया है। शिक्षा विभाग ने बताया कि दूसरे फेज में एडमिशन के लिए अगले हफ्ते तक आवेदन फॉर्म मिलने शुरू हो जाएंगे, जो तय किए गए सेंटरों पर मिलेंगे। बता दें कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में एडमिशन के लिए सिर्फ दिल्ली के रहने वाले छात्र ही अप्लाई कर सकते हैं।
ये एडमिशन शिक्षा विभाग की ओर से ऑपरेट किए जा रहे सरकारी स्कूलों में होंगे। हालांकि इसमें राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय (RPVV), स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस (SOSE) और स्कूल ऑफ एक्सीलेंस को शामिल नहीं किया गया है।
9 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन
सर्कुलर में कहा गया कि 9 जुलाई से आवेदन फॉर्म से उपलब्ध होंगे, जिन्हें भरकर 23 जुलाई तक जमा करना होगा। विभाग ने सभी अभिभावकों को सलाह दी है कि समय सीमा के अंदर फॉर्म भरकर डॉक्यूमेंट के साथ जमा करें। आवेदन फॉर्म सबमिट होने के बाद कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए 30 जुलाई को उन स्कूलों में एडमिट कार्ड दिए जाएंगे, जहां पर छात्रों ने आवेदन किया होगा। सर्कुलर के मुताबिक, 2 अगस्त को एडमिशन के लिए एग्जाम कराए जाएंगे, जो सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच आयोजित होंगे। इसके बाद 6 अगस्त को एग्जाम के रिजल्ट घोषित किए जाएंगे।
एडमिशन के योग्यता और छूट
सर्कुलर के अनुसार, सभी स्कूलों को 30 अगस्त कर एडमिशन का प्रोसेस पूरा करने के लिए कहा गया है। बता दें कि कक्षा 12 में एडमिशन के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को साल 2024-25 के दौरान उन्हें आवश्यक विषयों के साथ 11वीं पास होना जरूरी है। इसके अलावा उन्होंने जो स्ट्रीम चुनी है, उसके लिए कक्षा 10 में आवश्यक मिनिमम परसेंटेज होने चाहिए।
वहीं, इस मामले में OBC (नॉन-क्रीमी लेयर), SC/ST कैटेगरी, कश्मीरी प्रवासियों, अल्पसंख्यक समूहों और नेशनल स्पोर्ट्स में स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को अंकों में थोड़ी छूट दी गई है। इसके अलावा दिव्यांग छात्रों को भी सभी विषयों में 5 फीसदी तक की छूट है। वहीं, कक्षा 10वीं में एडमिशन के लिए शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से रेगुलर रूप से 9वीं पास करना जरूरी है।