Delhi Pollution: दिल्ली सरकार ने प्रदूषण के लिए लॉन्च किया 'इनोवेशन चैलेंज'..., 5 लाख रुपये का मिलेगा सपोर्ट

Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए सरकार ने इनोवेशन चैलेंज' लॉन्च किया है। इसे लेकर पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने प्रतिक्रिया दी है।

Updated On 2025-10-11 16:02:00 IST

दिल्ली प्रदूषण के लिए लॉन्च हुआ इनोवेशन चैलेंज। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Delhi Pollution: दिल्ली सरकार की तरफ से DPCC इनोवेशन चैलेंज की घोषणा की गई है। इसका उद्देश्य प्रदूषण से छुटकारा पाने के लिए उपाय खोजना है। इसे लेकर पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने शुक्रवार को घोषणा करते हुए कहा कि इस इनोवेशन चैलेंज की सहायता से पुरानी गाड़ियों, कंस्ट्रक्शन साइटों और उद्योगों से निकलने वाले PM 2.5 और PM 10 कणों को कम करने के लिए लोगों के नए आइडिया के साथ सुझाव लिए जाएंगे। सरकार का कहना है कि इनोवेशन सफल होने पर 50 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता भी दी जाएगी।

प्रेस कॉन्फ्रेस का आयोजन दिल्ली सचिवालय में किया गया। उस दौरान कॉन्फ्रेस में सिरसा ने कहा कि पिछले 10 साल की तुलना में इस साल दिल्ली में सबसे ज्यादा साफ हवा रही है, लेकिन सरकार का उद्देश्य है कि हर दिन 'क्लीन-एयर डे' बने। ऐसे में निर्देशों का पालन करने के साथ ही इनोवेशन की जरूरत है। ऐसे में  इनोवेशन चैलेंज लॉन्च किया जा रहा है। इसमें नए स्टार्टअप, रिसर्च सेंटर्स, IIT की बड़ी कंपनियां या कोई भी टेक डिवेलपर अपने आइडिया लेकर आएंगे, जिसे दिल्ली में लागू किया जाएगा।

3 स्तर पर होगा चैलेंज

सिरसा ने कहा कि 3 स्तर पर चैलेंज रखा जाएगा, जो कंपनियां स्टेज 2 तक पहुंच सकेंगी, उन्हें फ्री ट्रायल और 5 लाख रुपये तक का सहयोग मिलेगा। इसके बाद जो समाधान IIT और नेशनल लैब्स में सफल होंगे, उन्हें 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। मंत्री ने कहा कि ओपन चैलेंज है। इसमें रोड कोटिंग (टायर की धूल पकड़ ले), एग्जॉस्ट क्लीनर, ट्रैफिक जोन के लिए हवा साफ करने वाली तकनीकी या इंडस्ट्रियल डस्ट सॉल्यूशन ओपन चैलेंज में मिलने की उम्मीद है।

इनोवेशन का चुनाव हो जाने के बादल उसे 3 फेज में मूल्यांकन किया जाएगा। सरकार ने कहा कि DPCC की वेबसाइट www.dpcc.delhigovt.nic.in पर 31 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। इसे लेकर कोई समस्या या सवाल है तो आईडी innovationdpcc@gmail.com पर ईमेल भी किया जा सकता है।

ग्रीन पटाखों पर सिरसा ने क्या कहा ? 

दिवाली पर ग्रीन पटाखों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई को लेकर पर्यावरण मंत्री सिरसा ने कहा है कि दिल्लीवालों को पटाखों से पूरी तरह दूर रखना सही नहीं है। ऐसे में ग्रीन पटाखे जलाने की परमिशन मांगी गई है। उन्होंने कहा कि कम से कम दिल्ली में सुबह शाम एक-एक घंटे ग्रीन पटाखा जलाने की मंजूरी मिलनी चाहिए।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News