PM Modi Birthday: दिल्ली सरकार धूमधाम से मनाएगी पीएम का जन्मदिन, 17 सितंबर को त्यागराज स्टेडियम में भव्य समारोह
PM Modi Birthday: पीएम मोदी के जन्मदिन को खास बनाने के लिए दिल्ली सरकार जोर-शोर से तैयारी में लगी हुई है। वहीं पीएम के जन्मदिन पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह 10 योजनाओं का शुभारंभ कर सकते हैं।
पीएम मोदी के जन्मदिन पर दिल्ली सरकार की तैयारियां।
PM Modi Birthday: 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। इस दिन को खास बनाने के लिए दिल्ली सरकार जोरों से तैयारी में लगी हुई है। दिल्ली सरकार 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर त्यागराज स्टेडियम में एक भव्य समारोह आयोजित करने जा रही है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल हो सकते हैं। इस दौरान वे 10 नई योजनाओं की घोषणा करेंगे। सीएम रेखा ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस समारोह के साथ ही दिल्ली में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच 'सेवा पखवाड़ा' भी चलाया जाएगा। इसके तहत 75 नई योजनाएं और सेवाएं लागू होने की संभावना है। इनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास, परिवहन और नागरिक सुविधाएं शामिल की जाएंगी। इसके अलावा 101 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का उद्घाटन किया जाएगा। इन आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की मदद से लोगों को आसानी से प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं का फायदा मिल सकेगा।
इसके अलावा पांच सरकारी अस्पतालों में नए ब्लॉक का शुभारंभ कराया जाएगा। इनमें गुरु गोबिंद सिंह, आचार्य श्री भिक्षु, श्री दादा देव, भगवान महावीर और संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल शामिल हैं। इन नए ब्लॉकों में ट्रॉमा यूनिट समेत कई अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।
साथ ही दिल्ली सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत बनाने के लिए 6 नए अस्पतालों में 150 डायलिसिस यूनिट्स की शुरुआत होगी। ये सुविधा बाबा साहेब डॉ. आंबेडकर, बुराड़ी, जग पर्वेश चंदर, जनकपुरी सुपर स्पेशियलिटी, आंबेडकर नगर और संजय गांधी मेमोरियल अस्पतालों में शुरू की जाएगी। साथ ही पश्चिम विहार में सावित्री बाई फुले वृद्धाश्रम को संचालित किया जाएगा।
बता दें कि दिल्ली सरकार ने आग लगने की घटनाओं से निपटने के लिए 24 क्विक रिस्पॉन्स फायर व्हीकल्स तैनात करने की घोषणा की। ये वाहन भीड़भाड़ वाले इलाकों और संकरी गलियों में पहुंच सकेंगे। इसकी मदद से कम समय में मौके पर पहुंचकर, आग से होने वाले नुकसान को कम किया जा सकता है।