Delhi Crime News: गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड में हुआ झगड़ा, बीचबचाव करने आए दोस्त ने लड़के को उतारा मौत के घाट

Delhi Crime News: दिल्ली के मुनिरका में कपल के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई। इसमें बीचबचाव करने आए दोस्त ने लड़की की हत्या कर दी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।

Updated On 2025-06-12 19:50:00 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर।

Delhi Crime News: देश की राजधानी दिल्ली के मुनिरका इलाके में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कपल के बीच झगड़ा हुआ और बीच बचाव करने आए दोस्त ने लड़के को मौत के घाट उतार दिया। गर्लफ्रेंड ने पुलिस को इस बारे में सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

जानकारी के अनुसार, मुनिरका इलाके में 26 वर्षीय प्रकाश अपनी गर्लफ्रेंड और अपने दोस्त लाल्ह्रिातपुइया के साथ शराब पी रहा था। इसी दौरान प्रकाश और उसकी गर्लफ्रेंड के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। कथित तौर पर इस झगड़े का बीच बचाव करने आए उसके दोस्त लाल्ह्रिातपुइया के साथ भी प्रकाश ने मारपीट कर दी।

चाकू और कैंची से किए वार

इस बात से लाल्ह्रिातपुइया को गुस्सा आ गया। प्रकाश की गर्लफ्रेंड किसी काम के लिए छत पर गई। इसी दौरान लाल्ह्रिातपुइया ने कथित तौर पर प्रकाश पर हमला कर दिया। लड़की जब वापस लौटी, तो प्रकाश के शरीर से खून बह रहा था और उसका दोस्त तौलिए थे खून को रोकने की कोशिश कर रहा था। लड़की ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को मौके सा चाकू और कैंची बरामद हुई।

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया

पुलिस प्रकाश को आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंची, लेकिन प्रकाश की गर्दन पर गहरे घाव थे, जिसके कारण उसे बचाया नहीं जा सका। पुलिस ने लड़की की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी लाल्ह्रिातपुइया को हिरासत में ले लिया। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस का मानना है कि गुस्से और बदले की भावना के कारण ये अपराध किया गया। वहीं पुलिस इस मामले में अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News