Delhi Crime News: गोगी गैंग का आरोपी गिरफ्तार, हथियार सप्लाई करने समेत तमाम आरोप

Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिऐ एक अभियान चलाया है। इसके तहत कुख्यात अपराधियों को पकड़ा जा रहा है। इस अभियान के तहत पुलिस ने गोगी गैंग के ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है।

By :  sapnalata
Updated On 2025-06-15 12:38:00 IST

Delhi crim news

Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ एक अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत उन्होंने एक ऐसे बदमाश को गिरफ्तार किया है, जो आपराधिक गतिविधियों के अलावा गैंगस्टरों को हथियारों की सप्लाई भी करता था। इस बदमाश को पकड़ने के साथ-साथ पुलिस ने इससे जुड़े एक कुख्यात गोगी गैंग का भी खुलासा किया है। बता दें कि यह आरोपी इस गैंग को हथियारों की सप्लाई करता था। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने इसके कब्जे से एक सेमी-ओटोमैटिक पिस्टल, चार कारतूस और अवैध हथियार बरामद किए हैं।

पुलिस ने आरोपी की पहचान जितेंद्र गोदारा उर्फ धर्मेंद्र कुमार के रूप में की है। यह आरोपी पहले भी कई आपराधिक मामलों में संलिप्त था। पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो नजफगढ़ और द्वारका के इलाके में अपना दबदबा बनाने के लिए अवैध हथियारों की सप्लाई करता था।

क्राइम ब्रांच के उपायुक्त हर्ष इंदौरा ने बताया कि सिपाही नवीन को इस बारे में गुप्त जानकारी मिली थी। इसमें उन्हें पता चला कि कुख्यात गोगी गिरोह के बदमाश ने अवैध हथियारों का एक जखीरा इकट्ठा किया है और नजफगढ़ और द्वारका में अपराध की योजना बना रहा है।

सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर अक्षय के नेतृत्व में गठित टीम ने जाल बिछाते हुए जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ की गई, जिसमें उसने बताया कि 2020 में आपसी दुश्मनी के कारण उसने सोहना, गुड़गांव में एक व्यक्ति की हत्या करके फरार हो गया था। आरोपी को थाना छावला में वर्ष 2021 में उसी हत्या के मामले में भी गिरफ्तार किया गया था। आरोपी 2024 में जेल से बाहर आया और द्वारका सेक्टर-23 पुलिस स्टेशन द्वारा अवैध हथियारों की सप्लाई के मामले में गिरफ्तार कर लिया। जमानत पर छूटने के बाद उसने एक साल से अधिक समय तक अवैध शराब बेचने का काम किया है। फिलहाल, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है ।

Tags:    

Similar News