Samay Raina Show: दिल्ली में कॉमेडियन समय रैना का लाइव शो, इन रास्तों पर 2 दिन रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन

Comedian Samay Raina: दिल्ली में आज कॉमेडियन समय रैना का लाइव शो होगा। भीड़ को देखते हुए पुलिस ने 2 दिन के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।

Updated On 2025-11-08 11:25:00 IST

दिल्ली में आज कॉमेडियन समय रैना का लाइव शो। 

Comedian Samay Raina: दिल्ली में आज 8 नवंबर शनिवार से  कॉमेडियन समय रैना का दो दिवसीय लाइव शो होने जा रहा है। ऐसे में सड़कों पर भारी ट्रैफिक रहने की संभावना है। कॉमेडियन समय रैना का शो 8 और 9 नवंबर को इंडिरा गांधी इंडोर स्टेडियम के मेन एरीना में आयोजित होगा। शो में हजारों लोगों के आने की संभावना है। दिल्ली पुलिस ने इसके लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।

ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि स्टेडियम के आसपास भारी जाम लग सकता है। ऐसे में 8 नवंबर को दोपहर 1 बजे से लेकर 9 नवंबर रात 11 बजे तक कई मुख्य सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा। पुलिस का कहना है कि जाम का सबसे अधिक असर विकास मार्ग, IP मार्ग (MGM रोड) और रिंग रोड के राजघाट से आईपी डिपो तक के एरिया पर देखने को मिल सकता है। पुलिस ने इन रूटों पर भारी गाड़ियों की एंट्री पर रोक लगा दी है। लोगों को इन रूटों से बचने की सलाह दी गई है।

इन रास्तों से आने की सलाह

पुलिस ने कहा है कि दर्शकों को गेट नंबर के हिसाब से सही रास्ता चुनना चाहिए। इसके अलावा गेट नंबर 7 और 8 के लिए वेलोड्रॉम रोड से आना होगा, जबकि गेट 16, 18, 21, 22 और 23 के लिए रिंग रोड से MGM रोड का रास्ता लेना पड़ेगा। पार्किंग की सबसे बड़ी समस्या है, क्योंकि स्टेडियम में भी जगह बहुत कम है।

इसलिए केवल वैलिड पार्किंग लेबल वाली गाड़ियां अंदर एंट्री ले सकेंगी। लेबल को गाड़ी के आगे वाले शीशे पर चिपकाया जाएगा। लेबल पर नंबर भी साफ दिखना चाहिए। वहीं बिना लेबल वाली गाड़ियों को स्टेडियम के नजदीक नहीं आने दिया जाएगा। पार्किंग के लिए केवल MGM रोड है, इसलिए लेबल वाली गाड़ियों को रिंग रोड लेकर आना होगा।

इनके खिलाफ होगी कार्रवाई

ट्रैफिक एडवाइजरी के तहत राजघाट से IP फ्लाईओवर तक रिंग रोड की दोनों साइड पर पार्किंग नहीं कर सकेंगे। पुलिस ने कहा कि जो भी गाड़ियां गलत जगह खड़ी होंगी, उन्हें तुरंत हटा दिया जाएगा और मालिक पर भी कार्रवाई की जाएगी। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को मेट्रो से आने की सलाह दी है। आईटीओ या प्रगति मैदान स्टेशन से ऑटो या ई-रिक्शा लेकर भी दर्शक आसानी से स्टेडियम आ सकते हैं।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News