CM Rekha Gupta: सीएम रेखा गुप्ता पर हुए हमले केस की सुनवाई टली, सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल करेगी पुलिस

CM Rekha Gupta: सीएम रेखा गुप्ता हमले के मामले में सुनवाई को टाल दिया गया है, वहीं पुलिस को सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल करने के लिए कहा है।

Updated On 2025-11-22 15:40:00 IST

दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता हमले केस में सुनवाई टली।  

CM Rekha Gupta: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुए हमले के मामले को लेकर आज यानी 22 नवंबर शनिवार को तीस हजारी कोर्ट में सुनवाई होनी थी, लेकिन इसे 15 दिसंबर के लिए टाल दिया गया है। इस मामले में दिल्ली पुलिस की तरफ से आगे सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की जाएगी।

सीएम रेखा गुप्ता पर हमले के मामले में पिछली सुनवाई के दौरान निचली अदालत ने राजेश भाई खिमजी के खिलाफ दाखिल चार्जशीट को सेशन कोर्ट ट्रांसफर कर दिया था। पुलिस ने बीते दिनों तीस हजारी कोर्ट में आरोपी राजेश भाई खिमजी और सैयद तसहीन रजा के खिलाफ चार्जशीश दाखिल कर चुके हैं।

जनसुनवाई के दौरान हुआ था हमला

रेखा गुप्ता पर 20 अगस्त को हमला किया गया था। हमले के दौरान रेखा गुप्ता अपने सरकारी आवास पर जनसुनवाई कर रही थीं। उस दौरान गुजरात के रहने वाले राजेश खीमजी ने अचानक उन पर हमला कर दिया। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत आरोपी को पकड़ लिया था। इस मामले में आरोपी के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में FIR दर्ज की गई थी। शुरूआती पूछताछ में राजेश खिमजी ने बताया था कि वह आवारा कुत्तों के मुद्दे को लेकर नाराज था, जिसके चलते उसने सीएम रेखा गुप्ता पर हमला किया था।

आरोपी के साथ साथी भी था शामिल

जांच में यह भी पता चला था कि राजेश खिमजी के साथ इस मामले में उसका साथी सैयद तसहीन रजा भी शामिल था। सैयद ने हमले की साजिश में राजेश की मदद की थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सभी सबूत इकट्ठा कर लिए हैं। मामले की जांच पूरी कर ली गई है। आगे की कानूनी प्रक्रिया को सेशन कोर्ट में पूरा किया जाएगा, दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। चार्जशीट में आरोपियों के खिलाफ सुरक्षाबलों के सामने कार्रवाई में बाधा डालने और साजिश रचने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News