Bulldozer Action: दिल्ली के 50 साल पुराने मंदिर के अंदर चला बुलडोजर, कई दुकानें ध्वस्त

Delhi Bulldozer Action: दिल्ली के गाजीपुर इलाके में डूसिब ने तोड़फोड़ की कार्रवाई की। इस दौरान इलाके में पुराने मंदिर के बाहर बनी अवैध दुकानों को हटाया गया।

Updated On 2025-09-08 15:23:00 IST

दिल्ली के गाजीपुर फार्म इलाके में चला बुलडोजर।

Delhi Bulldozer Action: दिल्ली के गाजीपुर इलाके में सोमवार सुबह-सुबह ही बुलडोजर एक्शन से हड़कंप मच गया। ईस्ट दिल्ली के गाजीपुर स्थित डेयरी फार्म में दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डूसिब) की टीम बुलडोजर एक्शन के लिए पहुंची। इस इलाके में गोपाल कृष्ण मंदिर के बाहर अवैध अतिक्रमण किया गया था, जिस पर बुलडोजर चलाया गया। मंदिर के बाहर बनी अवैध दुकानों और अन्य स्ट्रक्चर को बुलडोजर से हटाया गया।

अधिकारियों ने बताया कि इस मंदिर के बाहर सरकारी जमीन घेरकर मंदिर परिसर में शामिल कर लिया, जिसके बाद वहां पर 15 दुकानें और एक हॉल बना लिया गया था। डूसिब ने इस अवैध अतिक्रमण के खिलाफ तोड़फोड़ की कार्रवाई की और अवैध ढांचों को मिट्टी में मिला दिया। इस कार्रवाई के दौरान दिल्ली पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद रही।

मंदिर के बाहर बनी थीं अवैध दुकानें

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, गाजीपुर के डेयरी फार्म इलाके में बने श्री गोपाल कृष्ण मंदिर के बाहर अवैध दुकानें बनाई गई थीं। इन दुकानों में पशु दवाइयों के मेडिकल स्टोर, चारे की दुकान और भवन निर्माण से जुड़ी सामग्री बेची जा रही थीं। इन दुकानों से मंदिर समिति किराया भी वसूल रही थी। विभाग की इसकी जानकारी मिलते ही कार्रवाई की गई।


50 साल पुराना है मंदिर

गाजीपुर के डेयरी फार्म इलाके के एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि यह मंदिर लगभग 50 साल पुराना है। इस मंदिर के परिसर में एक मुख्य हॉल था, जिसके पास में एक कमरा था। वहीं, दूसरे हॉल को हवन, पूजा और सामुदायिक समारोह के लिए इस्तेमाल किया जाता था।

बता दें कि इन दिनों दिल्ली में अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News