Delhi Blast: दिल्ली ब्लास्ट के 4 आरोपियों की 10 दिन NIA कस्टडी और बढ़ी, पटियाला हाउस कोर्ट में हुई थी पेशी
Delhi Blast: दिल्ली धमाके के चार आरोपियों की कस्टडी को बढ़ा दिया गया है। आज चारों आरोपियों को NIA ने पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया था।
दिल्ली ब्लास्ट में शामिल 4 आरोपियों की NIA कस्टडी को बढ़ा दिया गया है।
Delhi Blast: दिल्ली में 10 नंवबर को लाल किला के पास धमाका हो गया था। इस हादसे में करीब 15 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई लोग घायल हो गए थे। इस हादसे जुड़ें 3 आतंकी डॉक्टर मुजम्मिल, डॉक्टर शाहीन सईद, डॉक्टर आदिल अहमद और मुफ्ती इरफान अहमद की आज 10 दिन की NIA कस्टडी आज पूरी होने वाली थी, जिसके चलते सभी को आज NIA ने पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया था। लेकिन चारों आरोपियों की NIA कस्टडी को 10 दिन और बढ़ा दिया गया है।
NIA द्वारा गिरफ्तार किए तीनों आतंकी डॉक्टर और मुफ्ती इरफान अहमद का संबंध फरीदाबाद की अलफलाह यूनिवर्सिटी से है। ऐसे में अलफलाह यूनिवर्सिटी भी जांच के घेरे में बनी हुई है। बता दें कि 20 नवंबर को NIA ने डॉक्टर मुजम्मिल, डॉक्टर शाहीन सईद, डॉक्टर आदिल अहमद और मुफ्ती इरफान अहमद को 10 दिन के लिए रिमांड पर लिया था, जिसे अब 10 दिन और बढ़ा दिया गया है। सभी आरोपियों से धमाके जुड़ी पूछताछ फिर से की जाएगी। ऐसे में बड़े खुलासे होने की संभावना है। इस मामले में अबतक मुजम्मिल, शाहीन, आदिल अहमद, मुफ्ती इरफान अहमद के अलावा आमिर राशिद अली और जासिर बिलाल उर्फ दानिश समेत 6 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं।
उमर चला रहा था कार
दिल्ली में 10 नवंबर को करीब शाम 7 बजे लाल किले के पास चलती हुंडई i20 कार में जोरदार धमाका हुआ था। जांच में सामने आया था कि इस कार को उमर उन नबी चला रहा था, जिसका संबंध मुजम्मिल, शाहीन और आदिल अहमद से था। इन सभी के तार अलफलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े थे। धमाके में घायल सभी को दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन इलाज के दौरान 15 लोगों की मौत हो गई थी, वहीं कई घायलों का इलाज चल रहा था। मामले में जांच एजेंसियों द्वारा आगे की कार्रवाई जारी है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।