Delhi Blast: 3 बार पाकिस्तान गई थी डॉक्टर शाहीन, X और Z मैडम की तलाश

Delhi Blast: दिल्ली धमाके की आरोपी डॉक्टर शाहीन को लेकर बड़े खुलासा हुआ है। पता चला है कि वो कई बार तुर्की, थाइलैंड और पाकिस्तान जा चुकी है।

Updated On 2025-11-17 13:19:00 IST

डॉ. शाहीन और उसका भाई डॉ. परवेज

Delhi Blast: फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल और दिल्ली लाल किला ब्लास्ट मामले में जांच तेज हो गई है। एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं। जैसे-जैसे केंद्रीय जांच एजेंसी और उत्तर प्रदेश एटीएस की इन्वेस्टीगेशन आगे बढ़ रही हैं। इससे साफ हो गया है कि डॉ. शाहीन भारत में आतंकी मॉड्यूल को डेवलप कर रही थी। वो दिल्ली लाल किला ब्लास्ट मामले की एक प्रमुख किरदार है। वो तुर्की, थाइलैंड और तीन बार पाकिस्तान का दौरा कर चुकी है।

बीते दो दिनों में उत्तर प्रदेश एटीएस ने दो दर्जन से ज्यादा लोगों से पूछताछ की। कहा जा रहा है कि कई संदिग्ध अभी भी उत्तर प्रदेश एटीएस के हिरासत में हैं। एटीएस इन संदिग्धों से डॉक्टर शाहीन और उसके भाई डॉक्टर परवेज़ के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रही है। सूत्रों से पता चला है कि पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने डॉक्टर शाहीन सईद को 20 लाख रुपए भेजे थे।

इसके बाद से पुलिस इस हवाला नेटवर्क के दूसरे किरदारों को गिरफ्त में लेने की कोशिश कर रही है। हाल ही में ये पता चला था कि मार्च 2022 में डॉ शाहीन तुर्की गई थी। इससे पहले उमर और मुजम्मिल भी तुर्की गए थे। उसने विदेशी धरती तुर्की में आतंकी आकाओं से मुलाकात की थी। उसे 20 लाख रुपए भी भेजे गए थे। इसका इस्तेमाल हापुड़ और सहारनपुर में आतंकी ट्रेनिंग सेंटर और सेफ हाउस खोलने के लिए इस्तेमाल किया जाना था।

वहीं ये भी साफ हो गया है कि डॉक्टर शाहीन के कुल 7 बैंक अकाउंट थे। इनमें से 3 अकाउंट कानपुर में और 2 लखनऊ में थे। इन सभी बैंक खातों में 1.55 करोड़ का ट्रांजैक्शन हुए थे। वहीं जांच में ये भी खुलासा हुआ कि डॉ शाहीन फरीदाबाद आतंकी माड्यूल की एक अहम सदस्य है। कहा जा रहा है कि आतंकी आका उसे मैडम सर्जन का नाम दिए हुए थे। उसके मोबाइल में मिले चैट बॉक्स से इन बातों का खुलासा हुआ है। वो कई बार विदेशी दौरों पर गई थी। वो तुर्की, थाइलैंड और तीन बार पाकिस्तान का दौरा कर चुकी है। डॉक्टर शाहीन के पासपोर्ट पर आखिरी एड्रेस उसके भाई डॉक्टर परवेज के लखनऊ के इंटीग्रल यूनिवर्सिटी वाला एड्रेस है।

Tags:    

Similar News