Delhi AQI Today: दिल्ली में वायु प्रदूषण का कहर जारी, AQI 305 के साथ 'बेहद खराब' श्रेणी में

Delhi Air Quality Update: दिल्ली में आज AQI 305 दर्ज किया गया है, जिसे पिछले दिन की तुलना में कम माना गया है। लेकिन अब भी दिल्ली की हवा दमघोंटू बनी है।

Updated On 2025-12-07 16:59:00 IST

दिल्ली की हवा में आज हल्का सुधार। 

Delhi Air Quality Update: दिल्ली-NCR में आज 7 दिसंबर रविवार को हवा की क्वालिटी में थोड़ा सुधार दर्ज किया गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की मानें तो रविवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 305 दर्ज किया गया है, जिसे पिछले दिन यानी 6 दिसंबर शनिवार (AQI 330) की तुलना में थोड़ा कम है। लेकिन, 305 AQI के चलते दिल्ली की हवा बेहद खराब श्रेणी में है, जिसकी वजह से लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।  

पिछले दिनों सोमवार को 304, मंगलवार को बढ़कर 372 और बुधवार को एक्यूआई 342 दर्ज हुआ था। गुरुवार को 304 और शुक्रवार को 327 एक्यूआई के साथ यह 'बहुत खराब' श्रेणी में रहा। CPCB के 'समीर' ऐप के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली के 39 निगरानी स्टेशनों में से 26 ने वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की है, जबकि शेष 13 निगरानी केंद्रों से एक्यूआई का स्तर खराब श्रेणी में दर्ज हुआ है।

कहां कितना AQI?

CPCB आंकड़ों के मुताबिक, आज सुबह 7 बजे मुंडका में सबसे ज्यादा AQI 365 दर्ज किया गया। वहीं 'बहुत खराब' वायु गुणवत्ता वाले स्टेशनों में आरके पुरम (326), पंजाबी बाग (320), चांदनी चौक (308), रोहिणी (341), विवेक विहार (304), बवाना (352), सिरिफोर्ट (318), वजीरपुर (337), आनंद विहार (327), अशोक विहार (325) और सोनिया विहार (320) शामिल हैं। खराब वायु गुणवत्ता की रिपोर्ट करने वाली जगहों में अलीपुर (282), एनएसआईटी द्वारका (239), मंदिर मार्ग (212), आईजीआई हवाई अड्डा (227), आया नगर (263) और 8 दूसरे स्टेशन शामिल हैं।

CPCB मानकों के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई 'अच्छा', 51-100 के बीच 'संतोषजनक', 101-200 के बीच 'मध्यम', 201-300 के बीच 'खराब', 301-400 के बीच 'बहुत खराब' और 401-500 के बीच 'गंभीर' रहता है।

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम ?

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है। आईएमडी ने भी रविवार सुबह हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना जताई। शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 0.7 डिग्री कम 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.7 डिग्री कम 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

 अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News